दर्दनाक: खदान में तैरने गए थे युवक, गहराई का अंदाजा नहीं था, डूबने से 4 की मौत, एक को बचाया

  • देगलूर नाका इलाके की घटना
  • 18 से 21 साल की उम्र के पांच युवक झरी की गणेश विसर्जन खदान में तैरने पहुंचे
  • डूबने से 4 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 15:28 GMT

डिजिटल डेस्क, लोहा। मंगलवार को देगलूर नाका इलाके के 18 से 21 साल की उम्र के पांच युवक झरी की गणेश विसर्जन खदान में तैरने पहुंचे। जहां गहराई का अंदाज नहीं होने से चार डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं एक युवक को गोदावरी जीव रक्षक दल ने बचा लिया। मृत युवकों के शवों को खदान से बाहर निकाल लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि शेख फुजाइल, मुजम्मिल काजी, आफान, सैयद सिद्दीकी और मोहम्मद फैजान विश्वविद्यालय के पास ही इलाके झरी की गणेश विसर्जन खदान में पानी भरने के बाद वहां तैरने गए थे। तैरते समय उन्हें पानी की गहराई का अंदाज नहीं आया और डूब गए।

मोहम्मद फैजान को किसी तरह बचा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधिक्षक अविनाश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सुशील कुमार नायक, सोनखेड़ के सहायक पुलिस निरीक्षक पांडुरंग माने और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। नांदेड़ के गोदावरी जीव रक्षक दल के सैयद नूर, शेख हबीब, शेख सलीम, सैयद वखार, कालीदास खिल्लारे ने मृतकों के शव बाहर निकाले। इस संबंध में सोनखेड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News