फसल में लगी आग: आग की चपेट में आने से करीब 35 एकड़ गेहूं की फसल खाक, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
- खेत में आग लगने से 35 एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक
- फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने बुझाई आग
- किसानों को हुआ भारी नुकसान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बरौली में आग की चपेट में आने से किसानों की लगभग 35 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक होने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल 2024 को अचानक खेतों में आग की लपटें उठने लगी। लोगों के द्वारा मौके पर पहुंचकर पेड़ों की डालियां तोडक़र आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन यह आग तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल रही थी जिसे बुझाने के प्रयास में मौके पर उपस्थित नूर काजी सहित कुछ अन्य किसान भी झुलस गए। किसानों के द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन किया गया चूंकि यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है जिस कारण कुछ ही देर में उत्तर प्रदेश फायर वाहन मौके पर पहुंच गया।
किसानों के द्वारा फायर वाहन से पानी की बौछारों और अपने खेतों के मोटर पंप चालू कर आग पर काबू पाया गया वहीं जब तक अजयगढ़ की फायर ब्रिगेड पहुंची आग बुझ चुकी थी इस भीषण अग्निकांड में किसानों की लगभग 35 एकड़ की गेहूं की पकी फसल जलकर खाक हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।