CNG AMT: टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया टियागो और टिगोर सीएनजी का ऑटोमेटिक वेरिएंट, जानें कीमत

  • दोनों कारों के लिए नई कलर स्कीम पेश की
  • दोनों कारों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है
  • कीमत क्रमशः 7.90 लाख और 8.85 लाख रुपए है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-08 11:43 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में टियागो (Tiago) और टिगोर (Tigor) का सीएनजी का ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। खास बात यह कि, टाटा टियागो सीएनजी एएमटी और टिगोर सीएनजी एएमटी भारत में सीएनजी फ्यूल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली पहली कार हैं।

नई सीएनजी एएमटी कारों की बुकिंग पहले से ही ओपन कर दी गई हैं। इसका टोकन अमाउंट 21,000 रुपए रखा गया है। बात करें कीमत की तो दोनों कारों की शुरुआती कीमत क्रमशः 7.90 लाख रुपए और 8.85 लाख रुपए रखी गई हैं। आइए जानते हैं दोनों कारों के सभी वेरिएंट की कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन

कलर ऑप्शन

टाटा मोटर्स ने दोनों कारों में से टियागो हैचबैक के लिए एक नई टॉरनेडो ब्लू कलर स्कीम पेश की है। वहीं टियागो एनआरजी के लिए ग्रासलैंड बेज और टिगोर सेडान के लिए मेट्योर ब्रॉन्ज़ कलर स्कीम को पेश किया है।

टियागो की कीमत

टियागो सीएनजी को कुल चार वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। इनमें एक्सटीए, एक्सजेडए+, एक्सजेडए+ डुअल-टोन और एक्सजेडए एनआरजी शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमशः 7.90 लाख रुपए, 8.80 लाख रुपए, 8.90 लाख रुपए और 8.80 लाख रुपए रखी गई है।

टिगोर की कीमत

टिगोर सीएनजी एएमटी दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। इनमें XZA को 8.85 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध कराया गया है। इसके XZA+ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपए रखी गई है।

मैनुअल वेरिएंट से कितनी महंगी?

देखा जाए तो मैनुअल वेरिएंट सीएनजी वर्जन की तुलना में, टियागो iCNG AMT करीब 55,000 रुपए अधिक महंगी है। जबकि, बात करें टिगोर की तो iCNG AMT वेरिएंट के साथ यह मैनुअल वेरिएंट की तुलना में करीब 60,000 रुपए तक महंगी है।

इंजन और पावर

कंपनी ने दोनों कारों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आती हैं। पेट्रोल के साथ यह इंजन 86 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और सीएनजी मोड पर 73 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इनके साथ 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है। कंपनी का दावा है कि, पेट्रोल इंजन 28.06 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने सक्षम है।

Tags:    

Similar News