हैचबैक कार: Maruti Suzuki Baleno का Regal Edition हुआ लॉन्‍च, जानिए कैसे हैं फीचर्स और क्या है कीमत

  • यह एडिशन सभी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • बलेनो का एक तरह से एक्सेसरीज वाला वर्जन है
  • हर वेरिएंट के लिए अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-15 09:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार बलेनो (Baleno) का नया रीगल एडिशन (Regal Edition) लॉन्च कर दिया है। त्योहारी सीजन में आया यह एडिशन सभी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और एक तरह से एक्सेसरीज वाला वर्जन है। इस एडिशन में हर वेरिएंट के लिए अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं।

नए एडिशन के साथ बलेनो को चार वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, इसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं। इसे मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी वर्जन में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इससे पहले ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) का एक स्पेशल डोमिनियन एडिशन लॉन्च किया था। ​फिलहाल, जानते हैं Baleno Regal Edition की कीमत और खूबियां...

रीगल एडिशन में क्या खास?

फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को रिझाने के लिए Baleno Regal Edition को सीमित समय के लिए ऑफर किया जाएगा। इस एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। एक्सेसरीज की बात करें तो बलेनो रीगल एडिशन में फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, साइड क्लैडिंग, मड फ्लैप, क्रोम ग्रिल गार्निश, रियर गार्निश, टेलगेट गार्निश, फॉग लैंप गार्निश, डोर वाइजर, प्रोटेक्टिव सिल गार्ड और बॉडी कवर जैसे फैंसी एक्सटीरियर एलिमेंट दिए गए हैं।

इसके अलावा, इंटीरियर के लिए एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं, जैसे बूट मैट, ऑल-वेदर केबिन मैट, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, कुशन, विंडो कर्टन, लोगो प्रोजेक्टर लैंप और यहां तक ​​कि वैक्यूम क्लीनर शामिल हैं।

नए एडिशन की कितनी है कीमत?

मारुति बलेनो को रीगल एडिशन में आपको कुछ अतिरिक्त रुपए खर्च करना होंगे। इसमें सिग्मा वेरिएंट के लिए 60 हजार 199 रुपए, वहीं डेल्टा वेरिएंट के लिए 49 हजार 990, जेल्टा वेरिएंट के साथ 50 हजार 428 और इसके अल्फा वेरिएंट के साथ 45 हजार 829 रुपए अतिरिक्‍त देना होंगे।

आपको बता दें कि, Maruti Baleno की एक्‍स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.83 लाख रुपयए की एक्‍स शोरूम कीमत तक जाती है। 

Tags:    

Similar News