ऑफ-रोड बाइक: Royal Enfield Bear 650 इन बेहतरीन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 3.39 लाख रुपए से शुरू
- बाइक को पांच रंगों में पेश किया गया है
- यह बाइक इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड है
- रंगों के अनुसार कीमत अलग- अलग है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी लेटेस्ट बाइक बियर 650 (Bear 650) को लॉन्च कर दिया है। इसे इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2024 में पेश किया गया है। यह बाइक इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 650) पर बेस्ड है। लेकिन, यह ज्यादा ऑफ-रोड सक्षम मोटरसाइकिल है। इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।
बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में इसे 3.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती प्राइज पर उतारा गया है। इसे पांच कलर ऑप्शन में लाया गया है, जिसके अनुसार कीमत भी अलग है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियों के बारे में...
Royal Enfield Bear 650 की डिजाइन
यह बाइ रेट्रो लुक के साथ आती है, जो कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में नजर आता है। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसमें खास तौर पर कलर और ग्राफिक्स पर काम किया गया है। स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके साइड पैनल पर एक कॉम्पिटिशन नंबर बोर्ड लगाया है। इसके अलावा इसमें कॉम्पैक्ट दिखने वाले 2-इन-1 एग्जॉस्ट दिए गए हैं। वहीं इसके इंजन पर क्रैंककेस, पिस्टन हेड और एग्जॉस्ट एंड को मैट ब्लैक फिनिश देखने को मिलता है।
बियर 650 में पूरी तरह से एलईडी लाइट दी गई है और ऐसा लगता है कि इसमें हाल ही में लॉन्च की गई 450 से टर्न इंडिकेटर्स लिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें थोड़ी रिवाइज्ड सीट भी है। बियर 650 पर ब्रेस्ड हैंडलबार और रिवाइज्ड टेल सेक्शन जैसे अन्य एलीमेंट्स भी देखे जा सकते हैं।
बात करें हार्डवेयर की तो, Bear 650 में TFT सेटअप के साथ सिंगल पॉड कंसोल भी है। यह स्मार्टफोन के अनुकूल है और नेविगेशन भी प्रदान करता है। इसमें लॉन्ग-ट्रेवल USD फ्रंट फोर्क्स और पारंपरिक रियर स्प्रिंग्स हैं। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क शामिल है। इसमें 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील दिया गया है, जिसके साथ MRF के नाइलोरेक्स टायर मिलते हैं।
इंजन और पावर
इंटरसेप्टर की तरह, बियर 650 में भी 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47bhp की पावर और 57Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
अलग अलग रंगों में कीमत
ब्रॉडवॉक व्हाइट कलर- 3,39,000 रुपए
पेट्रोल ग्रीन कलर- 3,44,000 रुपए
वाइल्ड हनी कलर- 3,44,000 रुपए
गोल्डन शैडो कलर- 3,51,000 रुपए
टू फोर नाइन कलर- 3,59,000 रुपए