पहले दिन किंग खान ने की शिरकत, कई गाड़ियों से पर्दा उठाया

ऑटो एक्सपो 2023 पहले दिन किंग खान ने की शिरकत, कई गाड़ियों से पर्दा उठाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-11 12:23 GMT
पहले दिन किंग खान ने की शिरकत, कई गाड़ियों से पर्दा उठाया
हाईलाइट
  • 15 देशों की 800 से ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन शो में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने शिरकत की। ACMA (एसीएमए) के मुताबिक, इस साल प्रदर्शनी में 15 देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि, कोरोना के चलते लंबे समय के बाद इस शो के 16वें एडिशन का शुभारंभ हुआ है। जिसमें दुनियाभर की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को पेश करेंगी। हालांकि, चीन इस शो में शामिल नहीं हुआ। 

इस एक्सपो में कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिक है। एक्सपो के शुरू होने से पहले भी मारुति सुजुकी और हुंडई सहित कई कंपनियां अपने नये इलेक्ट्रिक मॉडल्स को पेश करने की घोषणा कर चुकी थीं।

शाहरुख ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार दिखाई
ऑटो एक्सपो में अभिनेता शाहरुख खान पहुंचे, उन्होंने हुंडई की EV कार को लॉन्च किया। इस कार का नाम Loniq 5 EV है, बात करें कीमत की तो इसे 44.95 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, इस गाड़ी को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News