2020 Hyundai Verna: ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई ये कार, वीडियो में देखें इसकी खूबियां

2020 Hyundai Verna: ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई ये कार, वीडियो में देखें इसकी खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-21 03:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी पॉपुलर सेडान कार Verna (वरना) का 2020 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसको लेकर लंबे समय से चर्चा की जा रही थी और ग्राहकों को भी इस कार का इंतजार था। Hyundai India (ह्यूंदै इंडिया) ने इस कार को चार वेरियंट लेवल और तीन इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। नई वरना में ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है। बता दें कि ऑफिशल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने मार्च के आखिर में इस कार को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया था।

इस कार में कंपनी ने कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। वहीं इसमें लेटेस्ट फीचर्स भी एड किए गए हैं। यह पहले से अधिक स्टाइलिश और स्पोर्टी है। बात करें कीमत की तो कंपनी ने 2020 Hyundai Verna की शुरुआती कीमत 9.30 लाख रखी है। यह कीमत 15 लाख रुपए तक जाती है। आइए जानते हैं नई Verna के बारे में...

BS6 Nissan Kicks 2020 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

एक्सटीरियर
2020 Verna में नए एलईडी हेडलैम्प और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं, जो काफी स्टाइलिश हैं। इसमें कैस्केडिंग क्रोम ग्रिल के साथ रिडिजाइन किया गया फ्रंट बंपर दिया गया है। इसमें नए आउट साइड रियर व्यू मिरर और सिल्वर डोर हैंडल मिलते हैं। इसके अलावा इसमें नए डायमंड-कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 

इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इसमें इसके कैबिन के डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। हालांकि इसमें कई लेटेस्ट और शानदार फीचर्स को एड किया गया है, जो कि इस सेगमेंट की कार में पहली बार देखने को मिलेंगे। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें अलग-अलग कैटिगरी के तहत 45 फीचर्स दिए दिए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट ट्रंक, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर यूएसबी चार्जर और लगेज नेट और हुक जैसे फीचर को शामिल किया गया है। 

इंजन और पावर
2020 Verna में BS6 डीजल और दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 1.5 लीटर डीजल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल है। 1.5-लीटर वाला पेट्रोल-डीजल इंजन 115PS की पावर और टर्बो पेट्रोल इंजन 120PS की पावर जेनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। बता दें कि इस टर्बो इंजन के सा​​थ पैडल शिफ्टर्स की भी सुविधा दी गई है, जो अन्य  वैरिएंट के सा​थ उपलब्ध नहीं होगी। 

Suzuki Swift का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ लॉन्च, जानें खासियत

जबकि 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ iVT और 1.5-लीटर डीजल के साथ 6-स्पीड AMT के विकल्प मिलता है।

सभी वेरिएंट की कीमत इस प्रकार हैं...

  S S+ SX SX IVT SX AT SX(0) SX(0) IVT SX(0) AT SX(0) Turbo DCT
1.5-लीटर पेट्रोल 930585 - 1070389 1195389 - 1259900 1384900 - -
1.5-लीटर डीजल - 1065585 1205389 - 1320389 1394900 - 1509900 -
1.0-लीटर टर्बो GDI - - - - - - - - 1399000

Video source: Car Quest

Tags:    

Similar News