अपकमिंग बाइक: 2024 बजाज पल्सर NS200 जल्द होगी लॉन्च, सामने आई पहली झलक

  • कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है
  • नई पल्सर एनएस 200 को दिखाया गया है
  • इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-09 12:01 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दो और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में 2024 पल्सर एन 150 (Pulsar N150) और एन 160 (N160) को लॉन्च किया है। वहीं अब कंपनी 2024 पल्सर एनएस 200 (Pulsar NS200) को लाने वाली है। इसकी एक झलक देखने को मिली है।

बजाज ऑटो इंडिया ने पल्सर के इंस्टाग्राम पेज पर एक नया टीजर जारी किया है। यहां नई पल्सर एनएस 200 को दिखाया गया है। इस टीजर के जरिए कंपनी ने संकेत दिया है कि, जल्द ही 2024 Pulsar NS200 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कितनी खास होगी ये बाइक, आइए जानते हैं...

2024 Pulsar NS200 की खूबियां

टीज़र में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक स्प्लिट सीट दिखाई गई है। बजाज की इस बाइक में नई कलर स्कीम दी जा सकती है, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर​ दिया जा सकता है। जैसा कि, हाल ही में लॉन्च हुई 2024 पल्सर एन 150 और एन 160 के टॉप वेरिएंट में देखने को मिला है।

नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसके साथ फोन कॉल को एक्सेप्ट और डिक्लाइन करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट से रियल टाइम में फ्यूल एफिशियंशी, औसत माइलेज और डिस्टेंस-टू-एम्पटी डेटा की जानकारी भी मिलती है।

वर्तमान में मौजूद Pulsar NS200 के फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और सस्पेंशन के लिए रियर में एक मोनोशॉक मिलता है। जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलता है, जिसमें डुअल-चैनल एबीएस उपलब्ध है।

इंजन और पावर

इसके अलावा 2024 Pulsar NS200 में और कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसमें मैकानिकल तौर पर भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 199.5 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 9,750 आरपीएम पर 24 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8,000 आरपीएम पर 18.74 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट मिलती है।

कितनी होगी कीमत

अवडेटेड पल्सर एनएस 200 की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। वर्तमान में इसकी एक्सशोरूम प्राइज 1,29,645 से शुरू होती है। नए मॉडल की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News