छत्रपति संभाजीनगर: किसान के घर हुई चोरी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, साढ़े छह लाख नकद की जब्ती
- ग्रामीण अपराध शाखा व सोयगांव पुलिस की कार्रवाई
- 14 अप्रैल को दिया था चोरी को अंजाम
डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। खेत में किसान के घर को निशाना बनाकर पौने आठ लाख रुपए की नकद राशि उड़ाने वाले आरोपी को ग्रामीण अपराध शाखा व सोयगांव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। आरोपी प्रवीण सुभाष पाटील उम्र 30 साल रहवासी बिलवाड़ी, जलगांव से साढ़े छह लाख रुपए नकद जब्त किए गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि किसान के घर को प्रवीण पाटील ने निशाना बनाया है। उसके आधार पर पुलिस दस्ते ने जलगांव के बिलवाड़ी में जाकर जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर सोयगांव पुलिस थाने लाए।
पूछताछ के दौरान प्रवीण ने किसान के घर में चोरी करने की बात स्वीकार की। उसके पास से साढ़े छह लाख रुपए नकद जब्त किए गए। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील लांजेवार, उप अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार कोल्हे के मार्गदर्शन में पीआई सतीश वाघ, एपीआई पंकज बारवाल, पीएसआई विजय जाधव, दगडु जाधव, अमलदार विठ्ठल डाेके, गोपाल पाटील, शेख कासम, राहुल गायकवाड़, योगेश तरमले ने की।
14 अप्रैल को दिया था चोरी को अंजाम
किसान आत्माराम गायकवाड़ घर को ताला लगाकर खेत में गया था। इसका लाभ उठाकर चोर ने दरवाजे का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे पौने आठ लाख रुपए ले गया था। खेत से लौटने पर चोरी का मामला स्पष्ट होने पर इस संबंध में सोयगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने एक सप्ताह की जांच में अपराध उजागर किया।