केजरीवाल का नया पता: सीएम हाउस से निकलकर इस घर में शिफ्ट होंगे अरविंद केजरीवाल? पार्टी के ही दो सांसदों ने ऑफर किया बंगला!

  • फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर 5 या 10 में रह सकते हैं केजरीवाल
  • नवरात्रि के दौरान कही थी सीएम हाउस खाली करने की बात
  • 17 सितंबर को दिया था पद से इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते कई दिनों से काफी चर्चा में हैं। सबसे पहले शराब घोटाला फिर सीएम पद से इस्तीफा और अब उनके आवास को लेकर काफी बातें हो रही हैं। पूर्व सीएम एक से दो दिनों के अंदर-अंदर सरकारी आवास छोड़ने जा रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है। आप सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर पांच या दस में अपने परिवार के साथ रह सकते हैं। पूर्व सीएम ने कहा था कि वह नवरात्रि के समय सीएम आवास खाली कर देंगे। सूत्रों का कहना है कि AAP के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को अपने घर ऑफर किए हैं।

यह भी पढ़े -आज पैदा हुई थीं देश की दो महान शख्सियतें, एक ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को दिलाई थी आजादी, तो दूसरे के नेतृत्व ने रखी थी भारत को सशक्त बनाने की नींव

 बंगला नंबर 5 और 10 हैं किसके? 

आपको बता दें कि, फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर 5 और 10 दोनों ही AAP के दो राज्यसभा सांसदो का घर है। बंगला नंबर 5 अशोक मित्तल का है जो कि पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद हैं। मित्तल सरकार द्वारा मिले इस आवास में नहीं रहते हैं। वहीं, बंगला नंबर 10 एनडी गुप्ता का है जो कि दिल्ली से पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। लेकिन वह अपने परिवार के साथ राजधानी के गुलमोहर पार्क में प्राइवेट आवास पर रहते हैं। हालांकि, फिलहाल पूर्व सीएम ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है कि वह कहां रहने वाले हैं। 

सीएम पद से दिया था इस्तीफा

करीब तीन महीने से जेल में बंद रहे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर को जमानत दी थी। जिसके बाद उन्होंने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आतिशी के हाथों में दिल्ली की कमान आ गई। अरविंद केजरीवाल ने पद त्यागते वक्त कहा था कि वह अब सीएम तब ही बनेंगे जब राजधानी की जनता उन्हें फिर जिताएगी। अब देखने वाली बात यह है कि वह अपने परिवार के साथ किस आवास को चुनते हैं।

Tags:    

Similar News