नेपाल विमान दुर्घटना: काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर प्लेन टेकऑफ के दौरान हादसा, सभी 18 यात्रियों की मौत, घायल पायलट अस्पताल में भर्ती

  • नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा
  • त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान प्लने क्रैश
  • 18 यात्रियों की हुई मौत, पायल अस्पताल में भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 06:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। त्रिभुवन एयरपोर्ट के रनवे पर पायलट दल समेत 19 यात्रियों से सवार प्लेन टेकऑफ के दौरान फिसलकर क्रैश हो गया। इस हादसे में सभी 18 यात्रियों की मौत हो गई है। इसमें से केवल पायलट की ही जान बच पाई है। बताया जा रहा प्लेन काठमांडू से पोखरा की तरफ जा रहा था। इस हादसे के बारे में नेपाल पुलिस ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि त्रिभुवन एयरपोर्ट पर यह दुर्घटना 24 जुलाई की सुबह 11 बजे घटित हुई। प्लेन में 2 क्रू मेंबर समेत 17 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में प्लेन में सवार सभी 18 यात्रियों के शव को निकाला जा चुका है।

त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान हादसा

सूत्रों की मानें तो यह प्लेन सौर्य एयरलाइंस कंपनी का था। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, रनवे पर प्लेन नंबर 9N-AME (CRJ 200) टेकऑफ के समय फिसलने से भीषण आग लगी गई। जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त प्लेन दहकने लगा।

त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद राहत और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला जा रहा है। रेस्क्यू टीम ने प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल, 19 में से 18 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। जबकि, घायल पायलट को सुरक्षित तौर पर बाहर निकाल लिया गया है पायलट की हालात में सुधार के बाद उससे इस हादसे को लेकर पूछताछ की जाएगी।

दुर्घटना की तस्वीर

काठमांडू में प्लेन हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें जारी हुई है। इन तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त प्लने आग की लपटों दहकता हुआ नजर आ रहा है। त्रिभुवन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने के बाद अन्य फ्लाइट्स की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा है।

बाकी की फ्लाइट्स डायवर्ट

त्रिभुवन एयरपोर्ट के प्रबंधन ने इस दुर्घटना के बाद आने वाली अन्य फ्लाइट्स को लखनऊ और कोलकाता की ओर डायवर्ट कर दिया है।

Tags:    

Similar News