फैक्ट्री में धमाका: TATA ग्रुप के इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट में भीषण आग, चारों ओर छा गया काला धुआं

  • 1,500 कर्मचारी कर रहे थे ड्यूटी
  • सभी सुरक्षित
  • 100 पुलिसकर्मी तैनात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-28 06:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में स्थित टाटा गुप्र कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है। फैक्ट्री होसुर के पास थिमजेपल्ली पंचायत के अंतर्गत कुथानपल्ली गांव में मौजूद इस फैक्ट्री में आज सुबह आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि पूरी फैक्ट्री काले धुएं से ढक गई। साथ ही, पूरे आसमान में काला धुआं छा गया। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। फिलहाल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। भयानक आग को देख इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि, अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़े -बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंद्राणी को विदेश यात्रा को मंजूरी देने से किया इनकार

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री आवास में हुई राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 27वीं बैठक, सीएम मोहन यादव बोले - 'रातापानी अभयारण्य के विकास कार्यों को प्राथमिकता से करें पूरा' 

फैक्ट्री में थे सैकड़ों कर्मचारी मौजूद 

जानकारी के मुताबिक, जिस समया हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में करीब 1,500 कर्मचारी मौजूद थे। कंपनी का कहना है कि इमरजेंसी प्रोटोकॉल के चलते ड्यूटी कर रहे सभी कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।कंपनी ने कहा- "हम अपने कर्मचारियों सहित अन्य हितों की रक्षा के लिए एक्शन लेंगे।" दूसरी ओर पुलिस अफ्सरों ने जानकारी दी कि तीन कर्मचारियों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है क्योकिं उन्हें सासं से जुड़ी तकलीफ थी। 

पुलिसकर्मी तैनात

बता दें कि, 500 एकड़ में फैली हुई इस फैक्ट्री में 100 से भी ज्यादा पुलिस बल को तैनात किया गया है। अब देखना यह है कि आखिर इतने बड़े हादसे के पीछे की वजह क्या  है?

यह भी पढ़े -जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पहुंचे कलेक्टर, उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग के दिए निर्देश, फेसिलिटेशन सेंटर भी देखा

Tags:    

Similar News