WPL 2025: बेकार गई मेग लैनिंग की कप्तानी पारी, हरलीन देओल की तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स ने 5 विकेटों से मारी बाजी

- गुजरात जायंट्स ने 5 विकेटों से मारी बाजी
- गुजरात के काम आई हरलीन देओल की 70 रनों की नाबाद पारी
- बेकार गई मेग लैनिंग की 90 रनों की कप्तानी पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मैच गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने 5 विकेटों से बाजी मार ली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अंत तक साफ नहीं हो पा रहा था कि जीत किसके झोली में जाएगी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट खोकर 3 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली थी।
#GG clinch a nail-biterGujarat Giants chase down 178 with three deliveries to spare and regain 2⃣nd place on the points table— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2025
पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स को उनकी कप्तान मेग लैनिंग और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर 83 रनों की साझेदारी की। इस दौरान कप्तान मेग लैनिंग ने टीम के लिए 92 रन तो शेफाली वर्मा ने 40 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं चल सका था। यहां तक की किसी खिलाड़ी ने 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था। लैनिंग और शेफाली की शानदार पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात के सामने 178 रनों का लड़ने लायक टारगेट सेट किया था।
इस टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स को पहला झटका 4 रनों के स्कोर पर दयालन हेमलता के विकेट से लगा था। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी और हरलीन देओल ने साथ मिलकर 85 रनों की साझेदारी की। हालांकि, बाद में बेथ मूनी डीसी की मिनू मनी की शिकार हो गई। इसके बाद कप्तान एशली गार्डनर 22 रन तो डिएंड्रा डॉटिन 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। लेकिन हरलीन ने दूसरी छोर को अंत तक पकड़ कर रखा था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Harleen's Heroics Power #GGFor her match-winning 7⃣0⃣*(49), Harleen Deol is adjudged the Player of the MatchScorecard ▶️ https://t.co/8MkGSWGeOK#TATAWPL | #GGvDC | @Giant_Cricket | @imharleenDeol pic.twitter.com/HwNkAxHPrk— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2025
Created On :   7 March 2025 10:51 PM IST