उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शराबबंदी पर लिया बड़ा फैसला

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शराबबंदी पर लिया बड़ा फैसला
  • शराबबंदी पर योगी सख्त
  • धार्मिक स्थलों के पास नहीं खुलेगी शराब दुकान
  • कांवड़ यात्रा के बीच में ना आएं शराब और मांस की दुकान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शराबबंदी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, सीएम योगी ने धार्मिकस्थलों, स्कूलों और हाईवे के पास शराब दुकानें बंद कराने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम योगी ने कहा है कि अवैध शराब बनाने व बेचने पर कड़ी कार्यवाही व सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए।

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि यात्रा के मार्ग में शराब और मांस की कोई दुकान ना हो। सीएम योगी ने प्रदेश के राजस्व में हो रही बढ़ोतरी पर संतोष जताया। सीएम ने आगे कहा कि यह जनता से मिला धन है, योगी ने बढ़ते रााजस्व को प्रदेश के विकास और जन कल्याण पर खर्च करने की बात कही। सीएम प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली में व्यापक सुधार करने कीआवश्यकता बताई। मुख्यमंत्री ने फील्ड में योग्य, कुशल और दक्ष अधिकारियों को तैनाती करने के निर्देश दिए।

यूपी मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की। उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व मिला है। इसमें जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज में 10 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ और परिवहन से 2400 करोड़ से अधिक मिला है। सीएम ने राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए नए स्रोत तलाशें जाने की भी बात कही।

Created On :   2 July 2023 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story