सुभासपा अध्यक्ष राजभर की एनडीए में जल्द वापसी, योगी मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सुर्खियों में है, सुभासपा अध्यक्ष राजभर की जल्द एनडीए में वापसी होगी। और राजभर योगी मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई चर्चा के बाद राजभर की एनडीए में वापसी की कवायद तेज हो गई है।
बीजेपी के आंतरिक सर्वे में स्पष्ट हो चुका है कि लोकसभा चुनाव में सुभासपा से गठबंधन होने पर घोसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़, सलेमपुर सहित अन्य सीटों पर भाजपा को फायदा होगा। राजभर की एनडीए में वापसी की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को जिम्मेदारी सौंपी है। अब बीजेपी ये मंथन चल रहा है कि सुभासपा को लोकसभा चुनाव में कितनी सीट दी जाए , साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल कर किस मंत्रालय को दिया जाए।
आपको बता दें यूपी विधानसभा चुनाव में सुभासपा ने सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। लेकिन चुनावी नतीजों के बाद राजभर कई मामलों को लेकर बीजेपी का समर्थन करते हुए बयान दे चुके है। कुछ दिन पहले ही राजभर समान नागरिक संहिता के समर्थन में हैं। इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में भी राजभर की पार्टी ने एनडीए समर्थित कैंडिडेंट द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में वोटिंग की थी।
आपको बता दें यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजभर बीजेपी का साथ छोड़कर सपा के साथ चले गए थे। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए को छोड़कर सपा में शामिल हुए कुछ पूर्व मंत्री व पूर्व विधायकों की भी बीजेपी में वापसी हो सकती है।
Created On :   4 July 2023 9:02 AM IST