शरद पवार ने वापस लिया अपने इस्तीफे का फैसला, बने रहेंगे एनसीपी के अध्यक्ष, कहा - कार्यकर्ताओं की भावना का अपमान नहीं कर सकता

शरद पवार ने वापस लिया अपने इस्तीफे का फैसला, बने रहेंगे एनसीपी के अध्यक्ष, कहा - कार्यकर्ताओं की भावना का अपमान नहीं कर सकता
अजीत पवार रहे नदारद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 2 मई को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले पवार ने तीन दिन में ही अपना फैसला बदल दिया है। उन्होंने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। पवार ने कहा, "मैं भावुक हो गया हूं. मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं"। इससे पहले आज सुबह पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए बनाई गई 15 सदस्यीय समिति की बैठक हुई। जिसमें शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले को खारिज करने का प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने यह प्रस्ताव पेश किया जिसे बाकी के सदस्यों ने समर्थन किया।

मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता

पवार ने कहा कि 'मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं और हितचिंतकों की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान करता हूं। मैं एनसीपी के राष्ट्रीय पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके भतीजे अजीत पवार मौजूद नहीं थे। जब इसको लेकर पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने केवल इतना कहा कि पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं।'

पार्टी में हो सकते हैं संगठनात्मक बदलाव

मीडिया से बातचीत के दौरान पवार ने एनसीपी में सांगठनिक बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'भविष्य में पार्टी के उत्तराधिकारी को लेकर योजना बनानी होगी। यह तय करना होगा कि आने वाले समय में पार्टी की की बागडोर कौन संभालेगा। पवार ने कहा कि वह अब एक नए जोश के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।'

बता दें कि पवार के इस्तीफा देने के ऐलान का पार्टी के अंदर के साथ बाहर भी विरोध हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन ने भी उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी।

Created On :   5 May 2023 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story