गुजरात के एक युवा जोड़े को पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में किया बंधक

गुजरात के एक युवा जोड़े को पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में किया बंधक
  • वीडियो के जरिए फिरौती की मांग
  • पाकिस्तानी एजेंट ने बनाया बंधक
  • ईरान में दिया अंजाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के एक युवा जोड़े का पाकिस्तानी एजेंट ने अपहरण कर लिया है। पाकिस्तानी एजेंट ने योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को ईरान में अंजाम दिया है। जोड़े की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के रूप में हुई है, युवा जोड़ा गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा का बताया जा रहा है। पाकिस्तान एजेंट इन्हें छोड़ने के लिए रूपए की मांग कर रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुजराती जोड़े ने अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के लिए पाकिस्तानी एजेंट से संपर्क साधा था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर नरोदा इलाके के कृष्णानगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है और अहमदाबाद शहर की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले को लेकर डीसीपी ने कहा कि यह घटना देश के बाहर हुई है, इसलिए अपराध शाखा ईरान में भारतीय दूतावास से मामले को संपर्क करेगी। अपराध शाखा जल्द इसकी पुष्टि करेगी।

पुलिस के मुताबिक जोड़े के परिवार ने कुछ कागजात कृष्णनगर पुलिस के साथ साझा किए हैं, जिनसे पता चलता है कि दोनों अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क साधा था जिसने उनके हवाई टिकट की व्यवस्था की। पुलिस ने आगे बताया कि एजेंट की प्लानिंग अनुसार, दंपति को ईरान के तेहरान में उतरना था और फिर एजेंट के निर्देशानुसार आगे बढ़ना था। आगे उन्होंने कहा पाकिस्तानी एजेंट उन्हें तेहरान हवाईअड्डे से एक होटल में ले गया जहां उन्हें बंधक बना लिया गया। अब पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथी युवा जोड़े की पिटाई कर रहा है। एजेंट ने पिटाई का वीडियो परिजनों को भेजा है। वीडियो के जरिए एजेंट उनकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग कर रहा हैं।

Created On :   20 Jun 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story