Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 22 Feb 2025 2:11 PM IST
Jabalpur News: "वॉटर प्लस' के लिए कहीं माइनस न बन जाएं तालाबों के हाल
शहर में कभी भी स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम आ सकती है। स्वच्छ सर्वेक्षण में 1200 अंक की वाॅटर प्लस कैटेगरी में नगर निगम के सामने अधिकतम अंक अर्जित करने का अच्छा मौका था। तालाबों की साफ-सफाई और मेन्टेनेन्स में लापरवाही और सीवेज के पानी का री-यूज नहीं होने से इस कैटेगरी में ज्यादा अंक मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
- 22 Feb 2025 1:53 PM IST
Jabalpur News: पाेर्टल की धीमी गति बिगाड़ेगी सीएम हेल्प लाइन की रैंकिंग
मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट काॅर्पेारेशन लिमिटेड द्वारा संचालित समग्र एप्लीकेशन पोर्टल को नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 पर माइग्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी यह पोर्टल बेहद धीमी गति से चल रहा है। इसके चलते जिले का सीएम हेल्प लाइन में बेहतर प्रदर्शन करने का सपना धरा का धरा रह गया।
- 22 Feb 2025 1:49 PM IST
Jabalpur News: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बीमित को नहीं किया इलाज का भुगतान
अस्पताल में इलाज का दावा करने वाली बीमा कंपनियां आम लोगों को राहत देने में पीछे हैं। पॉलिसी धारकों को अपने खर्च पर अस्पताल में इलाज कराना पड़ा रहा है। बिल सबमिट करने पर गुमराह करते हुए भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।
- 22 Feb 2025 1:43 PM IST
Jabalpur News: प्रेरणादायक है होटल कदम्ब-ट्री के संचालक अग्रवाल ग्रुप के स्टार्टअप की कहानी
वर्ष 2020 में कोरोना काल को कोई नहीं भूल सकता, इस संकट की घड़ी में हर परिवार ने किसी न किसी रूप में परेशानियों का सामना किया है। कोविड काल में लोगों ने सबसे ज्यादा परेशानी वित्तीय अभाव की उठाई। इस विषम समय में मांगलिक आयोजन के आकार छोटे होने लगे एवं क्वालिटी के साथ मीडियम बजट के स्थान की रिक्तता उत्पन्न हुई।
- 22 Feb 2025 1:35 PM IST
Jabalpur News: रेल मंत्रालय के भी निर्देश हैं काॅलोनियों, स्कूलों और तालाबों से दूर हो मालगोदाम
कछपुरा मालगोदाम को अब रहवासी क्षेत्रों से अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग तेज होने लगी है। इस साइडिंग से उड़ती धूल लोगाें के घरों तक तो पहुंच ही रही है, साथ ही यहां के लोगाें का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। यहां के निवासी रेलवे प्रशासन से लगातार वाॅटर कर्टेन लगाने या फिर पक्की सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, मगर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
- 22 Feb 2025 1:30 PM IST
Seoni News: भडक़े किसानों ने सडक़ पर लगाया जाम, भीमगढ़ बांध से पानी नहीं मिलने का मामला
केवलारी क्षेत्र में भीमगढ़ बांध से किसानों को पानी नहीं मिलने पर चल रहा अनशन जाम में बदल गया। शुक्रवार को गुस्साए किसानों ने उगली रोड के पास फॉरेस्ट नाका में जाम लगा दिया। स्थिति यह रही कि किसी भी वाहन को नहीं निकलने दिया गया।
- 22 Feb 2025 1:25 PM IST
Seoni News: डॉक्टर बोले अमानक दवाओं की सप्लाई रोकी जाए
स्वास्थ्य विभाग की जिन लैबों में दवाओं के सेंपल फेल किए गए था उन दवाओं के अलावा अन्य अमानक दवाओं की दोबारा सप्लाई नहीं करने की मांग को लेकर शुक्रवार को शासकीय-स्वशासी चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज परिसर में अमानक हो चुकी दवाओं के खाली डिब्बे जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी का कहना था कि किसी भी हाल में अमानक दवाओं की सप्लाई नहीं होना चाहिए।
- 22 Feb 2025 1:20 PM IST
Seoni News: कुएं में गिरने से तेंदुए के दो शावकों की मौत, बाम्हनदेही गांव की घटना
दक्षिण सामान्य वन मंडल के बाम्हनदेही गांव में शुक्रवार को कुएं में तेंदुए के दो शावकों का शव मिलने से वन महकमे में हडक़ंप मच गया। सूचना पर विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और दोनों शावकों के शवों को बाहर निकाला गया। पीएम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
- 22 Feb 2025 1:16 PM IST
Seoni News: कम रेट पर लोहा और सीमेंट दिलाने के नाम पर 86 हजार की ठगी
निर्माणाधीन मकान में लोहा और सीमेंट कम रेट पर दिलाने के ना पर ठगी का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली थाना के ज्यारत क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस कहना है कि आरोपियों ने पूरी रैकी की होगी इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
- 22 Feb 2025 1:11 PM IST
Seoni News: ढाबे में मारपीट और तोडफ़ोड़, सट्टा-पट्टी लिख रहे एक व्यक्ति को पकड़ा
नेशनल हाइवे में पैसों के लेनदेन को लेकर एक ढाबे में मारपीट हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूघरवाड़ा निवासी सचिन बघेल का हाइवे किनारे ढाबा है। ढाबे में सादकसिवनी के रहने वाले सुरेन्द्र यादव, दुर्गेश विश्वकर्मा और चेतन सेन आए और बोले कि हमको किसी से पैसे लेना है। उसने बोला है ढाबा से पैसा ले लो। सचिन ने उनसे बोला कि जिस व्यक्ति ने बोला है उससे मेरी बात कराओ।
Created On :   22 Feb 2025 8:04 AM IST