यवतमाल : तैराकी के चक्कर में 3 छात्र डूबे

यवतमाल : तैराकी के चक्कर में 3 छात्र डूबे
गर्मी की छुटि्टयों में निकले थे घूमने

डिजिटल डेस्क, यवतमाल । यवतमाल जिले में दो जगहों पर 3 छात्र तैराकी के चक्कर में डूब गए जिसमें से 2 के शव बरामद हुए हैं जबकि 1 की तलाश जारी है। जानकारी अनुसार शुक्रवार से कॉलेज काे छुट्टियां लगने से 13 छात्र शहर से सटे कापरा तालाब परिसर में घूमने तथा तैरने का अानंद लेने गए थे। इस वक्त ऋषभ बजाज तालाब में तैरने के लिए उतरा और उसका पैर फिसलने से वह तालाब में गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए सुजय काले कूूद पड़ा लेकिन दोनों डूब गए। इसकी जानकारी पता चलते ही आपदा प्रबंध विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू की। ऋषभ का शव मिला लेकिन सुजय का कोई पता नही चल पाया है। सुजय नागपुर का निवासी है। वह यवतमाल उक्त कॉलेज के छात्रावास में रहता था।

टाकली में 14 साल का बालक डूबा

यवतमाल तहसील के ग्राम टाकली में शुक्रवार को तालाब में तैरने के लिए गया 14 साल का बालक डूब गया। बालक की पहचान टाकली निवासी करण गाडेकर (14) के तौर पर हुई है। शनिवार की दोपहर 4 बजे के दौरान करण का शव निकाला गया।

Created On :   13 May 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story