- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- बढ़ गई मेटा की टेंशन, सीसीआई ने...
WhatsApp Data Sharing Policy: बढ़ गई मेटा की टेंशन, सीसीआई ने यूजर डेटा शेयरिंग पर लगाया रोक, वापस लेने पड़ सकते हैं व्हाट्सएप के कुछ फीचर्स
- बढ़ गई मेटा की टेंशन
- सीसीआई ने यूजर डेटा शेयरिंग पर लगाया रोक
- वापस लेने पड़ सकते हैं व्हाट्सएप के कुछ फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा को हाल ही में एंटीट्रस्ट रूलिंग के कारण भारत में कुछ सुविधाए वापस लेनी पड़ सकती हैं। कॉम्पटीशन कमिशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने व्हाट्सएप को विज्ञापनों के लिए मेटा के साथ यूर्जस डेटा साझा करने से प्रतिबंधित कर दिया है। इस निर्णय से मेटा की फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित अपने सभी प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत विज्ञापन देने की क्षमता प्रभावित होने की बात कही जा रही है।
सीसीआई के नवंबर के फैसले में कथित तौर पर पाया गया कि मेटा ने व्हाट्सएप यूजर्स को एक नई गोपनीयता नीति स्वीकार करने के लिए मजबूर करके अपने मार्केट डॉमिनेंस का दुरुपयोग किया था। इस नीति ने यूजर्स डेटा शेयर करने के दायरे को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था। जिससे मेटा को अपने कॉम्पीटीटर्स के खिलाफ काफी लाभ हुआ था। जिसे लेकर सीसीआई ने उनपर 24.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया और भारत में मेटा की डेटा-शेयरिंग करने पर पांच साल तक का रोक लगा दिया था।
हालाँकि, मेटा इस निर्देश को सक्रिय रूप से चुनौती दे रहा है। हाल ही में कोर्ट में दायर एक फाइलिंग में, कंपनी ने चिंता व्यक्त की कि व्हाट्सएप और मेटा के बीच डेटा शेयरिंग पर लगाया गया रोक व्यक्तिगत विज्ञापन देने की उसकी क्षमता को नुकसान पहुंचाएगा। मेटा ने बताया कि इससे भारतीय बिजनस को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स को प्रभावित करने में काफ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर उन बिजनस को जो व्हाट्सएप पर ग्राहकों के साथ बातचीत करते हैं।
कंपनी ने अपील की है कि डेटा-शेयरिंग नीति मेटा के डेटा कलेक्शन का विस्तार नहीं करती है, बल्कि केवल बिजनेस की सुविधाओं के लिए काम करती है। हालांकि, सीसीआई ने इसपर असहमति जताते हुए कहा कि व्हाट्सएप की पॉलिसी यूजर्स को उन शर्तों को स्वीकार करने के लिए मजबूर करती है जिन्हें वे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, जिसमें ऑप्ट आउट करने का कोई विकल्प नहीं है। आयोग ने इस बात पर जोर दिया कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स को यह चुनने की अनुमति दे कि वे अपना डेटा मेटा के साथ साझा करना चाहते हैं या नहीं।
Created On :   16 Jan 2025 2:42 AM IST