- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ASUS Chromebook CX14 और CX15 सीरीज...
आसुस क्रोमबुक: ASUS Chromebook CX14 और CX15 सीरीज की घोषणा हुई, मिलेगा इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर

- दोनों 14-इंच और 15-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं
- 180-डिग्री “ले-फ्लैट” हिंज डिजाइन के साथ उपलब्ध
- Asus ने Chromebook Plus मॉडल भी पेश किए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी आसुस (Asus) ने अपनी नई क्रोमबुक सीएक्स14 और सीएक्स15 सीरीज (Chromebook CX14/CX15 Series) की घोषणा कर दी है। इसे इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर के साथ लाया गया है। कंपनी के अनुसार, दोनों मॉडल 14-इंच और 15-इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन और फुल HD स्क्रीन और 180-डिग्री “ले-फ्लैट” हिंज डिजाइन के साथ उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही, Asus ने Chromebook Plus मॉडल भी पेश किए हैं जो Intel Core 3 N355 CPU के साथ आते हैं और इन-बिल्ट Google आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। फिलहाल, इनकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। आइए जानते हैं इनकी स्पेसिफिकेशन...
Asus Chromebook CX14 और CX15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
आसुस क्रोमबुक सीएक्स 14 में 14.0 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है, जो कि 1,920 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 45 प्रतिशत NTSC कलर गैमट कवरेज है।
आसुस क्रोमबुक सीएक्स 15 में समान स्पेसिफिकेशन के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। दोनों लैपटॉप इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर N4500 के साथ आते हैं, जो जो 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड eMMC स्टोरेज के साथ जोड़े गए हैं। दोनों ही मॉडल में Titan C सुरक्षा चिप भी मिलती है।
कंपनी का कहना है कि CX14 और CX15 में क्रमशः 42Wh और 50Wh की बैटरी है और ये USB टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। बात करें कनेक्टिविटी विकल्पों की तो इनमें डिस्प्लेपोर्ट 1.2 सपोर्ट के साथ USB 3.2 जेन 1 Type-C पोर्ट, HDMI 1.4b पोर्ट, USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और केंसिंग्टन लॉक शामिल हैं।
इनमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 दिया गया है। दोनों मॉडल में डुअल 2W स्टीरियो स्पीकर हैं, जिनमें इंटीग्रेटेड डुअल माइक्रोफोन और गूगल असिस्टेंट के लिए सपोर्ट है। इनमें 1.35mm ट्रैवल वाला फुल-साइज Chiclet कीबोर्ड है।
Created On :   21 April 2025 5:35 PM IST