आगामी टैबलेट: OnePlus Pad 2 Pro गीकबेंच पर पर हुआ स्पॉट, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आया नजर

OnePlus Pad 2 Pro गीकबेंच पर पर हुआ स्पॉट, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आया नजर
  • गीकबेंच पर मॉडल नंबर OPD240 के साथ स्पॉट हुआ
  • ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया
  • गीकबेंच पर टैबलेट का नाम मेंशन नहीं किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वनप्लस (OnePlus) इन दिनों अपने नए टैबलेट पर काम कर रही है। हाल ही में इसे गीकबेंच पर पर स्पॉट किया गया है। टैबलेट का नाम पैड प्रो (Pad 2 Pro) बताया जा रहा है, जो कि पिछले साल जून में लॉन्च किए गए वनप्लस पैड प्रो का सक्सेसर हो सकता है। हालांकि, अब तक कंपनी ने इस टैबलेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, आधिकारिक घोषणा से पहले, टैबलेट को इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ गीकबेंच पर देखा गया है।

OnePlus Pad 2 Pro के लीक फीचर्स

एक्सपर्टपिक द्वारा वनप्लस के आगामी टैबलेट को गीकबेंच पर मॉडल नंबर OPD240 के साथ स्पॉट किया गया है। टैबलेट को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, यहां टैबलेट का नाम मेंशन नहीं है। लेकिन, कहा जा रहा है कि यह वनप्लस पैड 2 प्रो है। यह इस साल के अंत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है।

टेस्टिंग में 3,091 पॉइंट मिले

मॉडल नंबर OPD240 वाले वनप्लस के आगामी टैबलेट ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्टिंग में 3,091 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 9,638 पॉइंट स्कोर किए। लिस्टिंग के अनुसार, यह एंड्रॉइड 15 पर चलता है और इसमें ARMv8 आर्किटेक्चर वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसमें 3.53GHz पर काम करने वाले छह कोर और 4.32GHz पर कैप किए गए दो कोर शामिल हैं।

प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन

OnePlus Pad 2 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 13.2 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 3.4K रिजॉल्यूशन प्रदान करेगा। इसमें 600 निट्स तक की ब्राइटनेस लेवल और 240Hz टच सैंपलिंग रेट होने की बात कही गई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिल सकता है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है और इसमें 16GB रैम होने की बात कही गई है। इसमें 67W या 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 10,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।

Created On :   19 April 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story