- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme Buds Air 7 Pro इस दिन होगा...
आगामी ईयरबड्स: Realme Buds Air 7 Pro इस दिन होगा लॉन्च, डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए सामने

- केस स्टैन्डर्ड Realme Buds Air 7 के डिजाइन से मिलते हैं
- Buds Air 7 Pro में इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलेगा
- पुष्टि की कि यह डुअल डायनेमिक ड्राइवर के साथ आएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी घरेलू बाजार में अपने नए ईयरबड्स लॉन्च करने वाली है। इसका नाम बड्स एयर 7 प्रो (Buds Air 7 Pro) है। कंपनी ने आगामी TWS बड्स के डिजाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। माना जा रहा है कि, आगामी ईयरबड्स Realme Buds Air 7 के प्रो मॉडल के रूप में आ सकते हैं, जो बेहतर साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। हालांकि, Buds Air 7 Pro को भारत में लॉन्च कब तक किया जाएगा, इसको लेकर कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Realme Buds Air 7 Pro कब होगा लॉन्च
रियलमी बड्स 7 प्रो को चीन में 23 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार दोपहर 4 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने एक Weibo पोस्ट में घोषणा की है।
Realme Buds Air 7 Pro का डिजाइन और प्रमुख फीचर्स
कंपनी ने एक पोस्टर में Realme Buds Air 7 Pro के डिजाइन को टीज किया है। टीजर के अनुसार, आगामी बड्स में डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स मिलेंगे, जो हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो और फ्रीक्वेंसी में बेहतर सेपरेशन का वादा करता है। इसमें डीप सी-ग्रेड 53dB नॉइज कैंसलेशन सिस्टम है, जो अधिक इफेक्टिव एंबिएंट नॉइज में कमी के लिए एडाप्टिव एल्गोरिदम द्वारा पावर्ड है।
Realme का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। डिजाइन इन-ईयर फिट और स्टेम के साथ फेमलियर है, जो चौकोर आकार के केस में रखा गया है।- इस बार बड्स एयर 7 के ट्रांसपेरेंट-कैप वाले केस के विपरीत, अपारदर्शी फिनिश के साथ आ सकते हैं। ईयरबड्स व्हाइट, रेड, ग्रीन और ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे।
Realme Buds Air 7 के स्पेसिफिकेशन
इन ईयरबड्स में N52 नियोडिमियम मैग्नेट और कॉपर SHTW कॉइल के साथ 12.4mm डायनामिक डीप ब्रास ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन है और ये 52dB ANC के साथ-साथ 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।
Realme Buds Air 7 में कॉल नॉइज रिडक्शन के लिए छह-माइक सिस्टम मिलता है। इनमें 62mAh की बैटरी है, जबकि केस में 480mAh की सेल है। 10 मिनट के क्विक चार्ज से 10 घंटे तक इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। ये हेडसेट 45ms तक लो लेटेंसी ऑफर करते हैं। ये स्विफ्ट पेयर और गूगल फास्ट पेयर को सपोर्ट करते हैं। IP55 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट ईयरबड्स टच कंट्रोल को भी सपोर्ट करते हैं।
Created On :   18 April 2025 6:21 PM IST