अमेजफिट वॉच: Amazfit Active 2 भारत में 22 अप्रैल को होगी लॉन्च, सामने आए प्रमुख स्पेसिफिकेशन

Amazfit Active 2 भारत में 22 अप्रैल को होगी लॉन्च, सामने आए प्रमुख स्पेसिफिकेशन
  • वॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी
  • बायोट्रैकर 6.0 PPG बायोसेंसर इसमें दिया जाएगा
  • 1.32 इंच की गोलाकार AMOLED डिस्प्ले मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी अमेजफिट (Amazfit) भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी नई स्मार्टवॉच एक्टिव 2 (Active 2) को लॉन्च करने वाली है। लेकिन, इससे पहले ही कंपनी ने अपनी आगामी वॉच की डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह वॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। भारतीय वेरिएंट में एक शाइनी, गोलाकार डिस्प्ले, बायोट्रैकर 6.0 PPG बायोसेंसर और इनबिल्ट GPS सपोर्ट मिलेगा।

Amazfit Active 2 भारत में लॉन्च की पुष्टि

कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में घोषणा की है कि, अमेजफिट एक्टिव 2 को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टवॉच के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जो कि पुष्टि करती है कि यह वॉच ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

Amazfit Active 2 की प्रमुख स्पेसिफिकेशन

माइक्रोसाइट से पता चलता है कि अमेजफिट एक्टिव 2 के भारतीय वेरिएंट में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.32 इंच की गोलाकार AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 2,000 निट्स ब्राइटनेस लेवल और सैफायर ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।

अमेजफिट की आगामी वॉच स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आएगी, जिसकी मोटाई 9.2mm होगी। इसे लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाले वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह वॉच ZeppOS 4.5 पर चलेगी और Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल होगी। इसमें 160 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड होंगे और 400 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट मिलेगा।

स्मार्टवॉच में वाटर रेजिस्टेंस के लिए 5ATM रेटिंग होगी। यह ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस-कंट्रोल्ड AI असिस्टेंट Zepp Flow और इनबिल्ट GPS के साथ ऑफलाइन मैप्स सपोर्ट करेगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि Active 2 स्मार्टवॉच BioTracker 6.0 PPG बायोसेंसर से लैस होगी।

यह यूजर्स को लगभग 45 सेकंड में एक टैप से हार्ट रेट, टेंशन लेवल, ब्रीदिंग रेट और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) लेवल की रीडिंग प्रदान करने में मदद करता है। वॉच नींद के साथ-साथ मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग का भी समर्थन करेगी। कंपनी का दावा है कि, नॉर्मल यूज में यह वॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।

Created On :   21 April 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story