- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lenovo Legion Y700 4th जनरेशन...
आगामी टैबलेट: Lenovo Legion Y700 4th जनरेशन टैबलेट मई में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

- फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा
- AIPC Y9000P 2025 सुप्रीम एडिशन भी होगा
- AI-सपोर्ट फीचर्स देने के लिए टीज किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लैपटॉप, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बनाने वाली चीनी कंपनी लेनोवो (lenovo) इन दिनों एक नए गेमिंग टैबलेट पर काम कर रही है। कहा जा रहा है यह टैबलेट लीजन-सीरीज (Legion Series) के तहत लाया जाएगा। इससे जुड़ी कई लीक रिपोर्ट अब तक सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने वीबो पोस्ट में पुष्टि की है कि 4th जनरेशन लेनोवो लीजन Y700 (Lenovo Legion Y700) टैबलेट मई में चीन में लॉन्च होगा।
इस आगामी टैबलेट को लेकर पहले बताया गया था कि इसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं, लेकिन कई टिप्सटर ने कुछ अपेक्षित फीचर्स का खुलासा किया है।
Lenovo Legion Y700 4th जनरेशन टैबलेट कब होगा लॉन्च?
कंपनी ने वीबो पोस्ट में पुष्टि की है कि 4th जनरेशन लेनोवो लीजन Y700 टैबलेट मई में चीन में लॉन्च होगा। इसके साथ लेनोवो लीजन AIPC Y9000P 2025 सुप्रीम एडिशन भी होगा। आगामी टैबलेट और लैपटॉप दोनों को AI-सपोर्ट फीचर्स देने के लिए टीज किया गया है। लेनोवो 7 मई को चीन में AI-फोकस्ड कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इस इवेंट में या महीने के आखिर में टैबलेट को पेश किया जा सकता है।
Lenovo Legion Y700 4th जनरेशन का टीजर जारी
आगामी लेनोवो 4th जनरेशन टैबलेट को लेकर एक टीजर वीडियो जारी किया गया है। इसमें टैबलेट को मौजूदा 3rd जनरेशन टैबलेट, यानी लीजन Y700 (2025) से थोड़े अलग डिजाइन के साथ दिखाया गया है। हालांकि, नए वेरिएंट में सिंगल रियर कैमरा दिखाया गया है। इसे मौजूदा मॉडल की तरह ही ब्लैक और व्हाइट कलर में दिखाया गया है।
Lenovo Legion Y700 4th जनरेशन के लीक फीचर्स
आपको बता दें कि, इससे पहले Lenovo Legion Y700 4th जनरेशन टैबलेट के प्रमुख फीचर्स लीक हुए थे। इससे पता चला है कि आगामी टैबलेट में 8.8 इंच का हुआक्सिंग एलसीडी स्क्रीन मिलेगा। इसमें डुअल एक्स-एक्सिस वाइब्रेशन मोटर्स और डुअल स्पीकर सिस्टम होगा। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिए जाने की बात कही गई थी।
वहीं अब, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने कहा है कि टैबलेट में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। टैबलेट में 7,000 और 8,000mAh की क्षमता वाली बैटरी होने की उम्मीद है।
Created On :   19 April 2025 1:19 PM IST