OnePlus 13 Features: वनपल्स ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दिए तीन जबरदस्त फीचर, जाने क्या है खास

वनपल्स ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दिए तीन जबरदस्त फीचर, जाने क्या है खास
  • वनपल्स ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दिए तीन जबरदस्त फीचर
  • कंपनी की ओर से पहली बार दी गई ई-सिम की सुविधा
  • बंद होने के बावजूद यूजर्स कर सकेंगे स्मार्टफोन को ट्रैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनपल्स ने भारतीय मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 को लॉन्च कर दिया है। वैसे तो ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट-पावर्ड परफॉरमेंस और ऑक्सीजनओएस 15 के लिए जाना जाता है। लेकिन इसके अलावा भी कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो कि इसे दूसरों से अलग बनाता है। आइए जानते हैं वनप्लस 13 के ऐसे ही कुछ धमाकेदार फीचर्स के बारे में।

1. ई-सिम

वनपल्स ने भारत में पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में ई सिम की सुविधा दी है। भारतीय बाजार में खास तौर पर केवल गूगल और एप्पल ही ई सिम की सुविधा देते हैं। इन कंपनी के फोन में एक ई सिम के अलावा यूजर्स एक फिजिकल सिम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वनपल्स ने अपने नए फ्लैगशिप फोन में ई सिम के साथ साथ दो फिजिकल सिम के स्लॉट भी दिए हैं। हालांकि, ई सिम का इस्तेमाल करते वक्त दूसरा सिम स्लॉट काम करना बंद कर देगा।

2. बंद होने के बाद भी ढूंढ सकते हैं फोन

वनप्लस 13 दुनिया के पहले ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में से एक है जिसे बंद होने पर भी ट्रैक किया जा सकता है। ये सुविधा पहले आईफोन में देखा गया था। लेकिन वनपल्स ने अपने नए फोन में भी इस सुविधा को दिया है। यूजर्स गूगल के फाइंड माई डिवाइस फीचर के जरिए फोन के बंद होने के बावजूद ट्रैक कर सकेंगे।

3. वॉकी-टॉकी फीचर

वनपल्स ने अपने नए डिवाइस में बीनलिंक नामक एक फीचर एड किया है। इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के दूसरे वनपल्स या ओप्पो डिवाइस से कनेक्ट कर कॉल या मैसेज कर सकेंगे। हालाँकि इसकी सीमा सीमित है।

Created On :   17 March 2025 1:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story