New Hacking Technique: बाजार में आई हैकिंग की नई तरकीब, अब फूड डिलीवरी के मैसेज भेज डेटा चुरा रहे हैकर्स

बाजार में आई हैकिंग की नई तरकीब, अब फूड डिलीवरी के मैसेज भेज डेटा चुरा रहे हैकर्स
  • बाजार में आई हैकिंग की नई तरकीब
  • इस नई हैकिंग की तरकीब का नाम है 'स्मिशिंग'
  • अब फूड डिलीवरी के मैसेज भेज डेटा चुरा रहे हैकर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एफबीआई ने एप्पल और एंड्रॉयड यूर्जस के लिए नई चेतावनी जारी की है। उन्होंने ये खतरे की घंटी 'स्मिशिंग' हमलों की तेजी से फैलती लहर की वजह से बजाई है। बता दें, 'स्मिशिंग' हैकिंग की वो तकनीक है जिसमें यूजर्स को एक मैसेज प्राप्त होता है। इस मैसेज में एक लिंक होता है जिसके जरिए हैकर्स उनके पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और अन्य गोपनीय डेटा चुरा लेते हैं।

एफबीआई बताया कि पहले तो इस हैकिंग टेकनिक की शुरुआत टोल टैक्स भरने के फर्जी मैसेज भेजकर की गई थी। जिसमें यूर्जस को एक मैसेज मिलता था। उसमें उन्हें कहा जाता था कि उनका टोल टैक्स बकाया है। साथ ही इसमें एक लिंक भी दी जाती है जिसके नीचे लिखा होता है कि 'टोल टैक्स भरने के लिए यहां क्लिक करें', जब यूजर्स उस लिंक पर क्लिक करते हैं तब एक स्पैम साइट खुल जाती है। वहीं, से हैकर्स यूजर्स के मोबाइल पर अपना कब्जा जमा लेते हैं।

लेकिन अब हैकर्स ने स्मिशिंग का नया तरीका खोज निकाला है। जानकारी के मुताबिक, अब डिलीवरी सर्विस के नाम पर हैकर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने 10000 से ज्यादा नकली डोमेन तक रजिस्टर किए हैं। बता दें, ये डोमेन हूबहू असली की तरह ही दिखते हैं। जब यूजर्स लिंक पर क्लिक कर के इन डोमेन पर आते हैं तब हैकर्स उनके गोपनिय डेटा को चुरा लेते हैं।

हैकिंग के इस नए तरीके से बचने के लिए एफबीआई ने निर्देश जारी किए हैं। उनका कहना है कि अमेरिका और कनाडा के कुछ क्षेत्रों में हैकिंग के इस नए तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्मिशिंग से बचने के लिए लोगों को ऐसे किसी भी मैसेज पर क्लिक नहीं करना चाहिए बल्कि देखते ही उसे फौरन डिलीट कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे मैजेस मिलने पर लोगों को इसकी सूचना साइबर सेल को देनी चाहिए।

Created On :   14 March 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story