- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- लॉन्च से पहले शुरु हुआ जीटीए-6...
GTA-6 Pre-Order: लॉन्च से पहले शुरु हुआ जीटीए-6 प्री-ऑर्डर, 2025 में हो सकता है लॉन्च

- लॉन्च से पहले शुरु हुआ जीटीए-6 प्री-ऑर्डर
- 2025 में हो सकता है लॉन्च
- रॉकस्टार गेम्स की ओर से अब तक प्री-ऑर्डर की कोई जानकारी नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉकस्टार गेम्स की जीटीए यानी ग्रैंड थेफ्ट ऑटो गेम सीरीज के बारे में तो सभी जानते होंगे। सभी ने कभी ना कभी अपने बचपन में इस मजेदार गेम का लुफ्त तो उठाया ही होगा। अब इस शानदार गेम का छठा एडिशन आने वाला है। इससे पहले जब कंपनी ने पांचवा एडिशन लॉन्च किया था तब पूरे मार्केट में इसके सेल्स ने धूम मचा दी थी। अब इसके छठे एडिशन को लेकर भी ऐसा ही लग रहा है क्योंकि इस गेम को चाहने वाले ही इतने हैं।
इस गेम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इसे चाहने वालों में गेम को लेकर इतनी उत्सुकता है कि कुछ खुदरा विक्रेताओं ने रीलीज से पहले ही आधिकारिक तौर पर इसके लिए प्री ऑर्डर लेना शुरु कर दिया है।
मलेशियाई खुदरा विक्रेता गेमर्स हिडआउट ने रॉकस्टार गेम्स की जीटीए 6 के लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया है। बता दें, अब तक कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर कोई प्री ऑर्डर की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन गेम की बिक्री और लोगों में इस गेम को लेकर रूची को देखते हुए खुदरा विक्रेता ने प्री ऑर्डर लेना शुरु कर दिया।
मलेशियाई रिटेलर गेमर्स हाइडआउट ने जीटीए 6 के लिए ग्राहकों को लगभग 3 डॉलर (260.85 रुपए) का डिपोजिट देने को कहा है। इसके अलावा स्टोर ने प्लेसहोल्डर बॉक्स भी लगाए हैं। जिसे देखने के बाद गेम के चाहने वालों में इसके प्रति और भी उत्साह बढ़ रहा है।
Created On :   16 March 2025 2:38 AM IST