Google Assistant Retirement: रिटायर होने वाला है गूगल असिस्टेंट, इस साल के अंत तक बंद हो जाएगी इसकी सुविधा, ये धांसू एआई करेगा रिप्लेस

रिटायर होने वाला है गूगल असिस्टेंट, इस साल के अंत तक बंद हो जाएगी इसकी सुविधा, ये धांसू एआई करेगा रिप्लेस
  • रिटायर होने वाला है गूगल असिस्टेंट
  • इस साल के अंत तक बंद हो जाएगी इसकी सुविधा
  • गूगल जेमिनी करेगा रिप्लेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में एक बड़ी चौंका देने वाली घोषणा की है। उन्होंने आधिकारीक तौर पर ऐलान किया है कि उनका क्लासिक गूगल असिस्टेंट इस साल के अंत तक रिटायर होने वाला है। उसकी जगह एंड्रॉयड पर डिफॉल्ट असिस्टेंट की जिम्मेदारी जेमिनी संभालेगा। इस बात की जानकारी देते हुए गूगल ने बताया कि क्लासिक गूगल असिस्टेंट अब ज्यादातर एंड्रॉयड डिवाइस पर या नए डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

कंपनी ने इस बात की भी पुष्टी की है कि आने वाले समय में टैबलेट, कार और फोन से कनेक्ट होने वाले अन्य डिवाइस जैसे हेडफोन और घड़ियां भी जेमिनी में अपग्रेड की जाएंगी। टेक दिग्गज ने ये भी बताया कि स्पीकर डिस्प्ले और टीवी जैसे अन्य घरेलू डिवाइस में भी जेमिनी को जोड़ा जाएगा।

गूगल ने अपने प्रेस रीलीज में बताया, "जब हमने 2016 में गूगल असिस्टेंट लॉन्च किया था, तो प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण और आवाज पहचान तकनीक ने गूगल से मदद पाने का एक अधिक प्राकृतिक तरीका खोल दिया था। लगभग एक दशक बाद, हम एक और प्लेटफॉर्म बदलाव के बीच में हैं - इस बार, जनरेटिव एआई तकनीक के साथ बातचीत करने के हमारे तरीके को बदल रहा है।"

उन्होंने आगे लिखा, "दुनिया का सबसे मददगार सहायक बनाने के अपने काम को जारी रखने के लिए, हमने जेमिनी को आपका व्यक्तिगत, एआई-संचालित सहायक बनाने के लिए एआई के साथ अनुभव को फिर से परिभाषित किया है। जबकि एक सहायक क्या कर सकता है, इस बारे में हमारी अपेक्षाएँ तेजी से बदल रही हैं, लेकिन मिशन वही है।"

Created On :   16 March 2025 1:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story