3.60 करोड़ की चरस के साथ महिला गिरफ्तार, 17 सालों से कर रही है नशे का व्यापार
- गाजियाबाद पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है
- इस महिला के पास से 9 किलो चरस बरामद हुई है
- महिला की उम्र करीब 45 साल है
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है और एक महिला गिरफ्तार हुई है, जो पिछले 17 सालों से नशे का कारोबार कर रही थी। इस महिला के पास से 9 किलो चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपये बताई गई है।
महिला से मिली जानकारी के मुताबिक वह चरस की सप्लाई नेपाल के एक व्यक्ति से लेती थी और छोटे-छोटे पैकेट बनाकर लोकल मार्केट में बेचती है।
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पकड़ी गई महिला का नाम सितारा है। उसकी उम्र करीब 45 साल है। वह लोनी थाना क्षेत्र में अशोक विहार की रहने वाली है। महिला से चरस के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है। इसी कांटे पर वजन करके चरस के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर कस्टमर को बेचती थी।
डीसीपी के मुताबिक महिला पहली बार 2006 में दिल्ली के सदर बाजार से एनडीपीएस एक्ट में जेल गई थी। सितारा 17 साल से मादक पदार्थों की बिक्री का काम कर रही है। दिल्ली की जेल में इसकी मुलाकात नेपाल के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी, जो तस्करी में बंद था। कुछ दिन बाद दोनों जेल से निकल आए।
नेपाल का व्यक्ति ही सितारा को मादक पदार्थों की खेप लाकर देता था। उसके बाद सितारा उसे दिल्ली-एनसीआर में छोटे-छोटे पैकेट में बेचती थी।
नेपाल से जो व्यक्ति सितारा को नशीले पदार्थ की सप्लाई करता है उसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस को पता चला है कि सितारा का बेटा भी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है, जो पहले से जेल में बंद है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2023 7:04 PM IST