छिंदवाड़ा: नकली मोबाइल बेचते महाराष्ट्र के तीन युवक धराएं, 32 मोबाइल और 25 चार्जर जब्त, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

नकली मोबाइल बेचते महाराष्ट्र के तीन युवक धराएं, 32 मोबाइल और 25 चार्जर जब्त, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
  • कुल चार लाख रुपए की जब्ती
  • पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • ब्रांडेड कंपनी के नाम पर कॉपी मोबाइल सस्ते में बेचे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में सौंसर समेत आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर कॉपी मोबाइल बेचने वाले तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े है। यह युवक सस्ते दामों में मोबाइल बेच रहे थे। तीनों के पास से 32 मोबाइल, 25 चार्जर, बाइक और नकदी जब्त किए गए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

शनिवार को एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती से आकर कुछ युवक सौंसर, पांढुर्ना, मोहगांव, लोधीखेड़ा में घूम-घूमकर सस्ते दामों में ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल बेच रहे थे। सौंसर निवासी सौरभ चावके ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर इन आरोपियों को सौंसर नगर में अलग-अलग स्थानों से मोबाइल बेचते हुए पकड़ा। आरोपियों में विजय पिता बापूराव मोहित (29) सेंदूरजना बाजार, राजू पिता वामन जाधव (28) और लखन पिता कैलाश चौहान (27) गुरुदेव नगर मोझरी जिला महाराष्ट्र शामिल है। इनके साथ एक महिला भी थी, पुलिस का कहना है कि महिला मोबाइल बेचने में शामिल नहीं थी। प्रेसवार्ता में डीएसपी डीव्हीएस नागर, थाना प्रभारी एबी मर्सकोले उपस्थित थे।

कुल चार लाख रुपए की जब्ती-

तीनों आरोपियों से ३२ नग ओप्पो कंपनी के नकली मोबाइल कीमत एक लाख ६० हजार, २५ नग मोबाइल चार्जर कीमत ५ हजार, आरोपियों के तीन मोबाइल कीमत ६० हजार, दो बाइक कीमत १ लाख ८० हजार, नगदी ५ हजार ३४० रुपए जब्त किए गए है।

आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम-

सौंसर टीआई एबी मर्सकोले, एसआई प्रल्हाद बैरागी, नीता माहोरे, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र काले, बृजकिशोर मालवीय, प्रकाश कुमरे, आरक्षक मनीष टेमरे, स्वाती रघुवंशी, सायबर आर. अखलेश हिंगवे शामिल है।

Created On :   7 July 2024 8:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story