दादा के घर चोरी: युवक ने दोस्त के साथ मिलकर दादा के घर से उड़ाए जेवर, धनौरा पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
- युवक ने दोस्त के साथ मिलकर की दादा के घर चोरी
- घर से उड़ाए जेवर
- पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सिवनी। धनौरा में एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही दादा के घर चोरी कर ली। दोनों ने घर पर रखे लगभग 70 हजार के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। घटना की रिपोर्ट पर धनौरा पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी के अनुसार शनिवार को धनौरा निवासी 80 साल के बुजुर्ग पहाड़ी कुड़ोपी पिता भिक्कू ने धनौरा थाना पहुंचकर अपने घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 380 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और चोरों की पतासाजी शुरु की।
घंसौर एसडीओपी नम्रता सोंधिया के अनुसार विवेचना के दौरान प्रार्थी ने अपने नाती जितेन्द्र उर्फ निक्की उइके पिता इंद्रजीत उइके(25) एवं उसके मित्र प्रदीप उर्फ भूरा पिता भगतलाल कुमरे (27) पर संदेह जाहिर किया। इसके बाद दोनों की तलाश कर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी करना कबूल लिया। इसके बाद उनके बताए गए स्थान पर ले जाकर जेवरात बरामद कर लिए गए। दोनों आरोपियों से लगभग 70 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात जिनमें चांदी की 03 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी छल्नी, 01 जोड़ी दोहरी, 02 करधन व 01 सोने की अंगूठी बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी एसआई डीआर शरणागत, सउनि कमल शंकर तुमराम, आरक्षक भानु कटरे का योगदान रहा।
Created On : 2 April 2024 12:08 PM