हत्याकांड: बोरे में बंद मिली थी लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त
- हर्रई के कारापाठा के समीप 18 दिन पूर्व मिला था शव
- घटनास्थल पर मिले थे पांच बोरे
- अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हर्रई के ग्राम कारापाठा और पीपलढाना के बीच सडक़ से कुछ दूरी पर पत्थरों के बीच 29 मई की सुबह बोरी में बंधा एक शव मिला था। मृतक के गले में रस्सी बंधी मिली थी। शव पुराना होने से बुरी तरह से खराब हो चुका था। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के पांच जिलों की पुलिस से संपर्क कर चुकी है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि कारापाठा के समीप सडक़ से कुछ दूरी पर बोरी में बंधे युवक का शव मिला था। मृतक की उम्र लगभग ३० से ३५ वर्ष आंकी जा रही है। मृतक के गले में रस्सी बंधी हुई थी। मृतक की शिनाख्त के लिए सिवनी, नरङ्क्षसहपुर, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम की पुलिस से संपर्क किया गया है। इन जिलों से लापता लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई गई है, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा ३०२, २०१ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटनास्थल पर मिले थे पांच बोरे
पुलिस को घटनास्थल पर पांच बोरे मिले थे। एक बोरे में मृतक का शव था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने हत्या के बाद शव बोरी में बांधकर यहां लाकर फेंका है।
Created On :   16 Jun 2024 9:33 AM IST