सौंसर: जामलापानी जलाशय में 19 घंटे बाद मिला युवक का शव
- मंगलवार को पिकनिक मनाने आया थे युवक
- युवकों में से एक युवक तैरने पानी में कूदा था
- युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हुई
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/सौंसर। जामलापानी जलाशय में मंगलवार को पिकनिक मनाने आए युवकों में से एक युवक तैरने पानी में कूदा था। युवक गहरे पानी में डूब गया था। बुधवार को युवक की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया गया था।
एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों को तलाश के दौरान दोपहर लगभग 12 बजे युवक का शव मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मोहगांव टीआई रूपलाल उईके ने बताया कि मोहगांव निवासी 22 वर्षीय भिवाजी पिता सोमाजी राउत मंगलवार दोपहर को अपने तीन साथियों के साथ पिकनिक मनाने जामलापानी जलाशय गया था। तैरने की मंशा से शाम को भिवाजी जलाशय का पानी छोड़ने वाले गेट के समीप कूदा था। पानी में कूदा भिवाजी पानी से बाहर नहीं निकला।
रात होने से मंगलवार को रेस्क्यू नहीं किया जा सका था। बुधवार सुबह एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों की मदद से जलाशय में युवक की तलाश शुरू की गई थी। दोपहर लगभग 12 बजे भिवाजी का शव पानी में मिला। मृतक अपने बुजुर्ग माता-पिता का एक मात्र सहारा था। सात साल पहले भिवाजी के भाई की सर्पा नदी में डूबने से मौत हो गई थी।
Created On :   25 July 2024 10:28 AM IST