चोरी की वारदात: चोरी के बाद झाडिय़ों में छिपा रखी थी बाइक
- कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर
- बेचने की फिराक में खड़े थे आरोपी
- आरोपी की निशानदेही पर बाइक बरामद
डिजिटल डेस्क, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में बाइक चुराकर उसे बेचने की फिराक में खड़े एक शख्स को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक भी बरामद कर ली है।
घटना छह मई की है जब स्टेडियम ग्राउंड के बगल से रहने वाले राजकुमार धुर्वे निवासी रामगढ़ थाना चौरई (छिंदवाड़ा) ने कोतवाली में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूचना मिली कि छिंदवाड़ा ब्रिज के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने की नीयत से खड़ा है।
पुलिस ने मौके पर दबिश दी। उस व्यक्ति संतोष विश्वकर्मा पिता अन्नूलाल विश्वकर्मा (27) से पूछताछ में उसने मोटर साइकिल को द्वारका नगर से चुराए जाने की बात कबूल की। साथ ही बताया कि मोटर साइकिल को खैरीटेक के आगे नाले के पास झाडिय़ों में छिपा रखा है। आरोपी की निशानदेही पर बाइक क्रमांक एमपी 28 जेडबी 9047 को बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक धूपलाल, आरक्षक प्रतीक बघेल, विक्रम, इरफान की भूमिका रही।
Created On :   9 May 2024 9:42 AM IST