भंडारा की खदान से पीतल-तांबा चोरी करने वाले आरोपी दमुआ के निकले, महाराष्ट्र पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

भंडारा की खदान से पीतल-तांबा चोरी करने वाले आरोपी दमुआ के निकले, महाराष्ट्र पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
बाइक से चोरी करने जाते थे भंडारा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र के भंडारा में कोयला खदान से पीतल-तांबा चोरी करने के आरोपी दमुआ थाना क्षेत्र के निकले। सीसीटीवी कैमरे की मदद से छिंदवाड़ा पहुंची महाराष्ट्र पुलिस ने ६ आरोपियों को दमुआ व जुन्नारदेव क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के भंडारा जिले के गोबरवाही थाना पुलिस ने कोयला खदान से तांबा व पीतल चोरी के मामले में मुख्य आरोपी राहुल झोड़े को गिरफ्तार किया था। चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी की भी पहचान हो चुकी थी। पूछताछ में सामने आया था कि छिंदवाड़ा जिले के दमुआ निवासी उसके साथी चोरी की वारदात में शामिल थे। महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार को दमुआ पुलिस की मदद से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अमन यदुवंशी, दुर्गेश बैठे, राहुल साहिलवार, सोहन यदुवंशी, शैलूराज उर्फ छोटा पगारे, विकास ठाकुर को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी दमुआ, ग्राम मांडई जुन्नारदेव व मेग्जीन दफाई के निवासी है। महाराष्ट्र पुलिस पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर साथ ले गई।

बाइक से चोरी करने जाते थे भंडारा

पूछताछ में सामने आया है कि पांचों आरोपी बैतूल के आमला निवासी अपने साथी के साथ मिलकर भंडारा जिले में खदान से पीतल-तांबा चुराने जाते थे। चोरी के माल को उसी इलाके में बेच देते थे। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान उजागर हुई।

Created On :   12 July 2023 3:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story