बड़ी कार्रवाई: कमिश्नर ने शिक्षक को किया निलंबित, लापरवाही के कारण छात्र नहीं दे सका था बोर्ड परीक्षा

कमिश्नर ने शिक्षक को किया निलंबित, लापरवाही के कारण छात्र नहीं दे सका था बोर्ड परीक्षा
  • शिक्षक को किया गया निलंबित
  • कमिश्नर ने किया निलंबित
  • ऑनलाइन पेमेंट लेने पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, सिवनी। शिक्षक की लापरवाही के कारण परीक्षा देने से छात्र वंचित हो गया था। मामले पर संज्ञान लेते कुए कमिश्नर ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि में शिक्षक सहायक आयुक्त कार्यालय सिवनी में अपनी सेवाएं देंगे।

क्या है मामला

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन के व्याख्याता अरुण चौरसिया को जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने निलंबित कर दिया है। स्कूल में अध्ययनरत छात्र सत्यम यादव पिता ताराचंद यादव के परीक्षा फॉर्म नही भरने के कारण छात्र 12 वी बोर्ड परीक्षा देने से वंचित हो गया था। जिसकी लिखित शिकायत 14 फरवरी को विभाग मे दर्ज कराई गई थी। प्रकरण की जांच के बाद जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पाया गया कि छात्र सत्यम यादव कक्षा 12वीं के द्वारा २३ अगस्त २३ को कक्षा शिक्षक अरुण चौरसिया व्याख्याता को फोन पे के माध्यम से 2600 रुपए परीक्षा शुल्क जमा कराया गया था। जबकि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 23 निर्धारित की थी। कक्षा शिक्षक अरुण चौरसिया के द्वारा छात्र या उसके पालक को परीक्षा फ ॉर्म नहीं भरने की कोई सूचना नही दी गई। इस कारण छात्र 12 वी बोर्ड परीक्षा में बैठने से वंचित रहा।

मार्च में वापस की राशि

शिक्षक चौरसिया द्वारा परीक्षा शुल्क भी अपने पास रखा गया था जिसे 11 मार्च 2024 को फोन पे के माध्यम से छात्र को वापस किया गया। लापरवाही बरतने के फलस्वरूप अरुण चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य सिवनी नियत किया गया है।

भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था मामला

इस पूरे मामले को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर उठाया था। दैनिक भास्कर ने अपने २० फरवरी २०२४ के अंक में परीक्षा देने से वंचित हुआ 12वीं का छात्र शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Created On :   13 Jun 2024 12:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story