Singrauli Road Accident: सड़क हादसे के बाद हुआ जमकर बवाल, गुस्साई भीड़ ने वाहनों को किया आग के हवाले, कई पुलिसवाले हुए चोटिल

सड़क हादसे के बाद हुआ जमकर बवाल, गुस्साई भीड़ ने वाहनों को किया आग के हवाले, कई पुलिसवाले हुए चोटिल
  • सिंगरौली में हुआ बड़ा सड़क हादसा
  • कोलमाइंस के हाइवा की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत
  • ग्रामीणों की गुस्साई भीड़ ने दो को किया आग के हवाले

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहे जाने वाले सिंगरौली में शुक्रवार की रात कोयले से भरे एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सावर दो लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साई लोगों की भीड़ ने सात बस और 4 हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया। मृतकों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में हुई है। घटना माड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमिलिया घाटी की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ को नियंत्रित किया। इसके बाद पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों युवकों के शवों को पीएम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाया।

घटना के बाद मौके पर बिगड़े हालातों को काबू करने के लिए जिले के कई थानों की पुलिस को वहां तैनात किया गया। सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार जिन वाहनों में गुस्साई भीड़ ने आग लगाई वे उसी कोलमाइंस कंपनी के हैं। वहीं जिसे ट्रक से दुर्घटना हुई वो वाहन कोयला परिवहन और कोयले की खदान में काम करने वाले कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे।

इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुस्साई भीड़ वाहनों को आग के हवाले करने के बाद कोलमाइंस की ओर बढ़ रही थी। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और इस दौरान कई पुलिसवाले भी चोटिल हुए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमिलिया कोलमाइंस से कोयला लोड करके हाइवा कोल यार्ड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक को इनमें ले एक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय युवकों की मौत होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। भीड़ ने अमिलिया घाटी कोलमाइंस से कोयला खनन करने वाली कंपनी के 7 स्टाफ बस और 4 हाइवा को आग लगा दी। गनीमत रही की बस में सवार कर्मचारी समय रहते उतर गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Created On :   15 Feb 2025 12:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story