Shahdol News: बदहाली का शिकार शहर का टैगोर पार्क, नहीं गूंज रही बच्चें की किलकारियां, पार्क नहीं खुलने से बच्चें व नागरिक परेशान
- शहर का सबसे पुराना टैगौर पार्क बदहाली का शिकार
- गंदगी व झाडिय़ों से भर गया गेट से लेकर अंदर तक का हिस्सा
- सीएमओ ने दिया जल्द साफ-सफाई का आश्वासन
Shahdol News। शहर का सबसे पुराना टैगौर पार्क बदहाली का शिकार होकर रह गया है। प्रवेश द्वार से लेकर पार्क के अंदर का हिस्सा गंदगी व झाडिय़ों से भर गया है। नगरपालिका की लापरवाही के चलते पार्क के अंदर का नजारा जंगल से भी बदतर हालत में जा पहुंचा है। ठंड के सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उसे खोलने की तैयारी नहीं की जा सकी है। एक समय ऐसा था जब शाम होते ही पार्क गुलजार हो उठता था। खासकर बच्चों के लिए आनंददायक स्थान होता था। बड़े-बुजुर्ग भी यहां आकर ताजी हवा और बेहतर माहौल में समय बिताते थे, परंतु वर्तमान में टैगोर पार्क वीरान नजर आ रहा है।
शुरु नहीं हुई साफ-सफाई
नगरपालिका के पास कर्मचारियों की भरमार होने के बावजूद पार्क की साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है। पार्क के अंदर बरसात में घास बेतरबीत तरीके से बढ़ चुकी है। किनारों पर झाडिय़ां उगी हुई हैं। जिसकी सफाई नहीं कराई जा रही है। नवंबर का आधा महीना बीत गया और पार्क खोलने की दिशा में तैयारी नजर नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि पार्क की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि सुबह-शाम बेहतर वातावरण मिल सके। लेकिन नगरपालिका को इससे कोई सरोकार नहीं है।
'पार्क की साफ-सफाई कराकर शीघ्र ही आमजनों के लिए खोला जाएगा।'
अक्षत बुंंदेला, सीएमओ नगरपालिका
Created On :   13 Nov 2024 9:42 AM IST