रक्षाबंधन 2024: आया रक्षाबंधन का त्यौहार, बजार हुये गुलजार
By - Bhaskar Hindi |19 Aug 2024 10:19 AM IST
- बाजार में खरीददारी करतीं हुई बहिनें
- सबसे ज्यादा मांग डोरी और लुंबा राखी की
- बाजार में 10 से लेकर 300 रुपये तक की राखियां मौजूद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर में रक्षाबंधन पर्व के लिए नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक राखी की दुकानें सजने लगी हैं। रक्षाबंधन के थोक विक्रेताओं के यहां खरीददारों की भीड़ जुटने लगी है।
बाजार में 10 से लेकर 300 रुपये तक की राखियां मौजूद हैं। हालांकि ज्यादातर लोग 10 से 20 रुपये वाली राखी ही खरीद रहे हैं। सबसे ज्यादा मांग डोरी और लुंबा राखी की देखी गई।
शनिवार को शाहनगर टीआई अनिता कुङापे के नेतृत्व में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के दौरान बहिनों ने जहां अपने भाईयों के लिये राखी रूमाल मिष्ठान की खरीदारी की वहीं भाईयों ने भी अपनी बहिनों को उपहार स्वरूप गहने, कपङे एवं घरेलु उपयोग की सामग्री की खरीददार की।
Created On :   19 Aug 2024 10:19 AM IST
Next Story