ट्रेन हादसा: चलती ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

चलती ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
  • आनंद बिहार-रीवा सुपर फास्ट से सतना आया
  • गाड़ी रुकने के बाद भी काफी देर तक सोता रहा
  • जल्दबाजी में उतरने से संतुलन बिगडा

डिजिटल डेस्क, सतना। मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री की अस्पताल में मौत हो गई।

जीआरपी ने बताया कि कपिल पुत्र लल्लू लाल आर्या 32 वर्ष, निवासी खजुरी टोला, थाना कोतवाली, गुरुवार सुबह आनंद बिहार-रीवा सुपर फास्ट से सतना आया, लेकिन गाड़ी रुकने के बाद भी काफी देर तक सोता रहा।

अंतत: जब ट्रेन रीवा के लिए चल पड़ी तब उसकी नींद खुली तो जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर उतरने लगा, इसी कोशिश में संतुलन बिगडऩे से वह फिसलकर नीचे गिर गया, जिस पर फौरन जंजीर खींचकर ट्रेन को रुकवाते हुए यात्री को बाहर निकाला गया। उसे आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिरला हॉस्पिटल ले गए। कुछ देर तक चले इलाज के पश्चात युवक ने दम तोड़ दिया।

Created On :   27 April 2024 9:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story