Seoni News: पैदल जा रहे शख्स को टक्कर मार पलटी एंबुलेंस, पांच की मौत, चार गंभीर रेफर
- नेशनल हाइवे में धूमा के पास धारपाठा गांव की घटना
- तेज रफ्तार एंबुलेंस पलटने से पांच लोगों की मौत
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धूमा पुलिस ने जांच पड़ताल की
Seoni। सिवनी में धूमा थाना के धारपाठा गांव में नेशनल हाइवे पर रविवार की सुबह करीब सात बजे तेज रफ्तार एंबुलेंस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया है। घटना में तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की मृत्यु लखनादौन और जबलपुर अस्पताल में हुई। सूचना मिलते ही धूमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जांच में पाया गया कि एंबुलेंस ने पैदल जा रहे शख्स को टक्कर मार दी इसके बाद अनियंत्रित होकर हाइवे से उतरकर पलट गई।
ये है घटना
धूमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंधप्रदेश के करनोल से एंबुलेंस (एपी 27टीडब्लू 9487) में आठ लोग यूपी के गोरखपुर जा रहे थे। धूमा के पास धारपाठा गांव के पास पैदल जा रहे धारपाठा निवासी रंगलाल पिता वज्जी कुलस्ते को एंबलुेंस ने टक्कर मार दी। इसके बाद एनएचएआई के गैंट्री पोल से टकराते हुए हाइवे से उतरकर नीचे पलट गई। इस हादसे में मौके पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था जबकि बाद में चौथे ने लखनादौन के सिविल अस्पताल में और पांचवे शख्स ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
इनकी हुई मौत
पुलिस के मुताबिक बिहार के शिकारपुर थाना के मथुरा निवासी प्रतिमा शाह(28) उसका बेटा प्रिंस(04), एंबुलेंस चालक शेख बाबू पिता इब्राहिम (30), मुकेश पिता दीपलाल शाह(30),सुनील पिता मदन शाह(40) की मौत हो गई ,जबकि एंबुलेंस सहायक प्रकाश पिता मीर(50), लालू पिता सुग्रीव शाह(38), अनीश पिता मुनीश साहू(18) और रंगलाल कुलस्ते घायल (45) हो गए।
इलाज के लिए जा रहे थे
बताया गया कि बिहार निवासी सुनील शाह करनोल में मजदूरी करता था। कुछ दिनों पूर्व वह सडक़ हादसे में घायल हो गया था। परिजन उसे लेने करनोल गए थे। इसके बाद उसे एंबुलेंस से वापस यूपी के गोरखपुर उपचार कराने ले जा रहे थे।
Created On :   2 Dec 2024 10:01 AM IST