Chhindwara news: कंप्यूटराइज माइक्रो इरीगेशन सिस्टम से छेड़छाड़
- किसान वाल्व निकालकर पानी लेने के लिए पाइप फंसा रहे हैं
- एयर वाल्व पाइप लाइन से एयर बाहर करने लगाए गए हैं
- जमुनिया माइक्रो इरीगेशन सिस्टम से ऊंचाई पर बसे 32 गांव
Chhindwara। छिंदवाड़ा नहरों में बड़ी-बड़ी मोटरें डालकर पानी की चोरी तो सामान्य बात है। अब पानी के लिए किसान कंप्यूटराइज माइक्रो इरीगेशन सिस्टम में छेड़छाड़ से भी नहीं हिचक रहे हैं। जमुनिया माइक्रो इरीगेशन में लगे रोटेशन मैनेजमेंट सिस्टम, आउटलेट मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ही एयर वाल्व से छेडख़ानी कर अपने पाइप जोडक़र पानी चुरा रहे हैं। जिससे माइक्रो सिस्टम की पाइप लाइन का पानी अंतिम छोर तक पहुंचना कठिन हो रहा है। बार-बार समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर आखिरकार पेंच परियोजना के अधिकारियों ने बुधवार को चौरई थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। चौरई टीआई जीएस उइके के मुताबिक शिकायत पर मेहगोरा निवासी कृषक अन्ना हजारे और पिपरिया निवासी सुभाष शर्मा के विरूद्ध पानी की चोरी और सरकारी उपकरण को क्षतिग्रस्त करने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
एयर वाल्व निकालकर फंसा रहे अपने पाइप
जमुनिया माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट से ३२ गांवों में पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में ३६ आरएमएस (रोटेशन मैनेजमेंट सिस्टम), ३३० ओएमएस (आउटलेट मैनेजमेंट सिस्टम) के साथ ही १८० एयर वाल्व लगाए गए हैं। यह सभी सिस्टम पाइप लाइन में पानी का प्रेशर बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं। एयर वाल्व पाइप लाइन से एयर बाहर करने लगाए गए हैं। जबकि किसान उक्त वाल्व निकालकर पानी लेने के लिए पाइप फंसा रहे हैं। जिससे पाइप लाइन में पानी का प्रेशर नहीं बन पाता और आखिर तक पानी नहीं पहुंच पाता।
माइक्रो सिस्टम से १०३०० हेक्टेयर में होनी है सिंचाई
जमुनिया माइक्रो इरीगेशन सिस्टम से ऊंचाई पर बसे ३२ गांवों की कुल १०३०० हेक्टेयर में सिंचाई होनी है। पेंच परियोजना के कार्यपालन यंत्री एसके सिरसाम के मुताबिक पाइप लाइन के जरिए इन सभी गांवोंं में पानी तो पहुंच रहा है लेकिन बीच में किसानों द्वारा ही सिस्टम से छेड़छाड़ करने पर पानी का प्रेशर कम हो जा रहा है, जिससे आखिर तक पानी पहुंचाना कठिन हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति पानी लेने की कोशिश कर रहे किसानों को लगातार समझाइश दी जा रही है। बावजूद इसके छेड़छाड़ की जा रही है।
Created On :   12 Dec 2024 8:01 PM IST