Chhindwara News: अब सड़कों पर नहीं होगी बसों की धमा-चौकड़ी, एसपी ने बस संचालकों की बैठक लेकर दिए निर्देश
- समस्याओं में से एक ही लडख़ड़ाई यातायात व्यवस्था है
- शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाई जा सके
- आरटीओ और यातायात पुलिस की मदद ले सकते है
Chhindwara News: शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक ही लडख़ड़ाई यातायात व्यवस्था है। खासकर बस स्टैंड से निकलने वाली यात्री बसों की वजह से जाम की स्थिति बनती थी। इसे दुरुस्त करने एसपी अजय पांडे प्रयास कर रहे है। उन्होंने बस संचालकों की समस्याओं को समझाने और समाधान के लिए शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक रखी थी।
सभी बस संचालकों को निर्देश दिए गए है कि जिस बस का नम्बर है वह टाइमिंग से आधा घंटे पहले ही बस स्टैंड के भीतर प्रवेश करेगा। टाइमिंग होने पर बस स्टैंड से निकलने के बाद सडक़ पर बस रोककर सवारी बैठाते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि यातायात पुलिस ने पिछले तीन दिनों में सडक़ पर रुकने वाली 25 से अधिक बसों पर कार्रवाई की है। ऐसी कार्यवाहियों से बचने बस संचालकों ने बैठक में आपसी सहमति से कई निर्णय लिए है, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाई जा सके।
बस स्टॉपेज के लिए यहां होगा ट्रायल-
टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि बसों के लिए स्टॉपेज कहां बनाया जा सकता है, इसकी रुपरेखा बनाई जा रही है। अभी ट्रायल के तौर पर ईएलसी और पुलिस पंट्रोल पंप के समीप बसों के स्टॉपेज बनाए जा रहे हैं। यहां दो मिनट बस रोकी जा सकती है। कुछ दिनों तक ट्रायल लेने पर यातायात व्यवस्था सुचारू रहती है तो इसे सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा।
निगम की मदद से हटाएंगे अतिक्रमण-
बस स्टैंड के भीतर अतिक्रमण हो चुका है। दुकानों की वजह से बस स्टैंड में अव्यवस्था की स्थिति बनती है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम की मदद से बस स्टैंड के भीतर फैले अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
स्कूल प्रबंधन को याद दिलाई जवाबदारी-
बैठक में शामिल स्कूल संचालकों से कहा है कि प्रबंधन इस बात का ख्याल रखे कि स्कूली वाहनों में कैमरे, स्पीड गर्वनर आदी लगे हो। इसके अलावा निजी स्कूली वाहनों पर भी प्रबंधन नजर रखे और जरुरत पडऩे पर व्यवस्था बनाने आरटीओ और यातायात पुलिस की मदद ले सकते है।
Created On :   8 Dec 2024 9:15 AM IST