गोलीकाण्ड के मामले को लेकर यादव महासभा ने सौंपा ज्ञापन 

Yadav Mahasabha submitted a memorandum regarding the firing case
गोलीकाण्ड के मामले को लेकर यादव महासभा ने सौंपा ज्ञापन 
पन्ना गोलीकाण्ड के मामले को लेकर यादव महासभा ने सौंपा ज्ञापन 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा हरदुआ में हुए गोलीकाण्ड को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि  दिनांक ३१ मार्च २०२३ को आरोपी रानू वाजपेयी द्वारा १२ बोर बंदूक से गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें घटना स्थल पर पूरन सिंह की मृत्यु हो गई थी। आरोपी के भाई द्वारा बंदूक से फायर किया गया जिससे ०७ लोगों को गोली लगी थी जो घायल अवस्था में है। घटना में आरोपीगण की माँ भी शामिल थीं जो बंदूक की गोली दे रही थी। घटना में आरोपी के अलावा उसका भाई व माँ भी शामिल है जिन्हें पुलिस द्वारा आरोपी नहीं बनाया गया है तथा पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। आरोपीगण के यहां पुलिस बल को लगाया है जबकि पीडित पक्ष को कोई संरक्षण नहीं मिल रहा है। ज्ञापन के माध्यम से घटना की न्यायिक जांच कराने माँ व भाई को आरोपी बनाये जाने तथा पीडित पक्ष को पुलिस संरक्षण किये जाने की मांग की है। यादव महासभा द्वारा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ०७ दिवस के अदंर कार्यवाही नहीं होने पर समाज के लोग आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, लक्ष्मी यादव जिलाध्यक्ष यादव महासभा, रविराज सिंह यादव, बाबूलाल यादव, देवेन्द्र सिंह यादव, नत्थू सिंह, प्रेम सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।  

Created On :   14 April 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story