शिक्षा: झारखंड गढ़वा की छाया कुमारी ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 530वां स्थान, परिवार में खुशी का माहौल

झारखंड  गढ़वा की छाया कुमारी ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 530वां स्थान, परिवार में खुशी का माहौल
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष झारखंड के गढ़वा की बेटी छाया कुमारी ने भी सफलता हासिल की है। छात्रा कुमारी को 530वीं रैंक मिली है। उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

गढ़वा, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष झारखंड के गढ़वा की बेटी छाया कुमारी ने भी सफलता हासिल की है। छात्रा कुमारी को 530वीं रैंक मिली है। उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

दरअसल, छाया कुमारी गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के अकलवाणी गांव की रहने वाली हैं। छाया ने छह महीने पहले ही बीपीएससी परीक्षा पास की थी। अब छह महीने के अंदर उन्होंने दूसरी सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया है।

बेटी छाया कुमारी की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 530वीं रैंक हासिल करने पर पिता सुनील दुबे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को जब गोल्ड मेडल मिला था तो मुझे भी यूनिवर्सिटी बुलाया गया था, उस दौरान मैंने कहा था कि मुझे खुशी तब होगी, जब दुनिया मुझे मेरी बेटी के नाम से जानेगी और आज मेरे लिए वही दिन है। मेरी बेटी ने फोन कर जानकारी दी कि पापा मैं अफसर बन गई हूं।

छाया कुमारी की मां सीमा देवी ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। बेटी ने फोन कर अपनी सफलता के बारे में बताया और आज पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

बड़ी मां आशा देवी ने बताया कि वे छाया कुमारी की सफलता से खुश हैं। उसने गरीबी में रहकर पढ़ाई की और आज कामयाबी हासिल की है।

कृति कुमारी ने बहन की सफलता पर कहा कि मैं अपनी बहन को बधाई देती हूं। उन्होंने पांचवीं बार में जाकर यूपीएससी की परीक्षा निकाल ली। इससे पहले जितनी बार भी परीक्षा दी थी, कुछ ही अंक से वे रह जाती थीं। मगर आज उन्होंने पूरे गांव का नाम रोशन किया है।

इस परीक्षा में कुल 1,056 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें से शीर्ष रैंक हासिल करने वालों की कहानियां प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2025 12:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story