- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- श्योपुर
- /
- मुख्यमंत्री श्री चौहान को केन्द्रीय...
मुख्यमंत्री श्री चौहान को केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने श्योपुर की स्थिति से कराया अवगत!
डिजिटल डेस्क | श्योपुर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलो में कोविड-19 की व्यवस्थाओ के बारे में मंत्रियों से चर्चा की। तब केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिह तोमर ने कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि श्योपुर जिले में कोविड के मरीजों का उपचार नियमित रूप से चल रहा है। इस दिशा में जिला चिकित्सालय श्योपुर में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसको पूरा करने के निर्देश सिविल सर्जन और अधिकारियों को दे दिये गये है। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि श्योपुर जिले में कोविड मरीजों के लिए विजयपुर, कराहल में भी प्लांट स्वीकृत किये गये है।
मरीजो की देखभाल के लिए डॉक्टर और स्टॉफ की कमी है। इसकी पूर्ति कराने के आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर को वीसी के माध्यम से अवगत कराया कि पूरे प्रदेश के जिलो के चिकित्सक और स्टॉफ की भर्ती कराने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। वीसी के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल, विजयपुर विधायक श्री सीताराम आदिवासी, जिला ंपंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, श्री बृजराज सिंह चौहान, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, डीएफओ सामान्य श्री सुधाशु यादव, डीएफओ कूनो श्री पीके वर्मा, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, अन्य विभागीय उपस्थित थे।
Created On :   19 May 2021 2:35 PM IST