एक ही दिन में कूनाे की हवा में रच-बस गए नामीबिया के चीते

Namibian cheetahs settled in the air of Kuno in a single day
एक ही दिन में कूनाे की हवा में रच-बस गए नामीबिया के चीते
खास तस्वीर एक ही दिन में कूनाे की हवा में रच-बस गए नामीबिया के चीते

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनाे नेशनल पार्क (केएनपी) में छाेड़े गए नामीबिया के आठ चीते नए घर में सहज हाेते दिख रहे हैं। रविवार काे पहली सुबह चीते अपने बाड़े में टहलते और अठखेलियां करते दिखे। वे उत्सुक भी नजर आए। इन चीताें काे शनिवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने जब बाड़े में छाेड़ा था, तब वे चकरा देने वाली जिज्ञासा से भरे नजर आए थे। सभी आठ चीता- पांच मादा और तीन नर, ओबान, फ्रेडी, सवाना, आशा, सिबिली, सैसा और साशा पूरी तरह स्वस्थ अाैर अच्छे लग रहे हैं। भारत और नामीबिया के पशु चिकित्सक और विशेषज्ञ इन पर नजर रख रहे हैं। यहां चीताें काे एक महीने तक रखा जाएगा। इस दौरान उन्हें भोज के लिए भैंस का मांस दिया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि ये जानवर तीन दिन में एक बार भोजन करते हैं। केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले नामीबिया से भारत रवाना होने से पहले उन्हें भैंस का मांस दिया गया था। इसलिए रविवार काे उन्हें भाेजन दिया गया। 

Created On :   19 Sept 2022 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story