बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में दिखी वृद्धि

There was an increase in the number of corona patients in Bihar
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में दिखी वृद्धि
कोविड-19 बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में दिखी वृद्धि
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में दिखी वृद्धि

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के कुल 17 नये मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं, इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को 44 मरीज सामने आए थे।

बिहार राज्य में एक सप्ताह पहले यानी 5 जून को 11 मरीज संक्रमित पाए गए थे। इस राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 74 थी।

बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, हालांकि रविवार को आठ संक्रमित मरीज ही सामने आए। पटना में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 72 है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो शुक्रवार को राज्य में 10 नए मरीजों की पहचान हुई थी, जबकि उसके एक दिन पहले गुरुवार को 14 नए मरीज सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि पिछले एक दो दिनों के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि जरूर हुई है लेकिन चिंता वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। राज्य में लगातार संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Jun 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story