कोरोना गाइडलाइन का अफसर ने उड़ाया मजाक, प्रशासन ने मांगा जवाब

The officer made fun of the Corona guideline, the administration sought an answer
कोरोना गाइडलाइन का अफसर ने उड़ाया मजाक, प्रशासन ने मांगा जवाब
मध्य प्रदेश कोरोना गाइडलाइन का अफसर ने उड़ाया मजाक, प्रशासन ने मांगा जवाब
हाईलाइट
  • कोरोना के एहतियाती कदमो पर सरकारी अधिकारी ने उड़या मजाक

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर को रोकने के लिए सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। उसी क्रम में यहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार के इस कदम का कथित तौर पर एक महिला अफसर ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। इन दिनों अलीराजपुर में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) लक्ष्मी गामडे की कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पोस्ट में सरकार द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू का मजाक उड़ाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में लिखा गया, कोरोना को कैसे पता चलता होगा कि रात के 11 बजे गए तो बाहर निकलना है और सुबह 5 बजते ही बिल में घुसना है? अगर आपको पता चल जाए तो मुझे भी बताना। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट के चर्चाओं में आने के बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आईएएनएस ने इस मामले को लेकर कई अधिकारियों से संपर्क किया मगर कोई भी उपलब्ध नहीं हुआ।

 

(आईएएनएस)

Created On :   30 Dec 2021 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story